Western Railway Recruitment 2021, RRC Western Railway Recruitment 2021, RRC-WR Recruitment 2021, वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2021, Western Railway Recruitment Application Form Date 2021, https://wr.indianrailways.gov.in, Western Railway Vacancy 2021, How To Apply Western Railway Bharti 2021 For 3591 Posts, Western Railway Bharti 2021 For 3591 Vacancies(पूरी जानकारी हिंदी में)
इंडियन रेलवे के अंतर्गत आने वाले रेलवे रिक्रूटमेंट सेल RRC ने वेस्टर्न रेलवे अप्रिन्टस के 3591 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। RRC-WR Recruitment 2021 भर्ती की ख़ास बात यह की इस भर्ती में किसी प्रकार की कोई भी लिखित परीक्षा आयोजित नहीं करवाई जायेगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इसके लिए विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
Western Railway Bharti 2021 भर्ती में चयन आवेदक के दसवीं में प्राप्त आंको और आईटीआई में आये अंको के मेरिट के आधार पर किया जाएगा। वेस्टर्न रेलवे रिक्रूटमेंट भर्ती 2021 के लिए 25 मई से 24 जून तक किये जा सकते है। RRC Western Railway Recruitment 2021 भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून 2021 तय की गयी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदक अपना आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर देवे।
NOTE – Southern Railway Bharti – Click Here
Western Railway Recruitment 2021
Table of Contents
Western Railway Recruitment Application Form Date 2021 –
- ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 25 मई 2021 सुबह 11 बजे से शुरू
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 24 जून, 2021 शाम 5 बजे तक
इंडियन रेलवे द्वारा आयोजित रेलवे के इस भर्ती (Indian Railway Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, पेंटर, पाइप फिटर, प्लंबर, ड्राफ्ट्समैन, पासा, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, रेफ्रिजरेटर एसी मैकेनिक आदि के 3591 पदों को भरा जाएगा। जिसकी आवेदन करने की तिथि विभाग द्वारा जारी आकर दी गयी है। अंतिम तिथि से पहले आवेदक आवेदन अवश्य कर देवे।
No of Vacancy(पद की संख्या)
- कुल 3591 रिक्तियां
पद का नाम – (Name Of Posts)
- प्रशिक्षु
- किन पदों पर होनी है भर्ती –वेस्टर्न रेलवे ने फिटर, वेल्डर (G & E), टर्नर, मशीनीस्ट, कारपेंटर, पेंटर (जनरल), मैकेनिक (DSL और मोटर व्हीकल), प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैनेकनिक, रेफ्रिजरेशन एंड एसी मैकेनिक, वायरमैन, पाइप फिटर, पलंबर, ड्राफ्ट्समैन (सिविल) और स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) के पदों पर ये वैकेंसी निकाली हैं ।
वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2021
Exam Name | WR Recruitment 2021 – 3591 Vacancies Notified, Download WR Recruitment Notification @ wr.indianrailways.gov.in |
Notification Date | 19 May 2021 |
State | Gujarat , Maharashtra |
Organization | Western Railway( India) |
Last Date of Submission | 24 June 2021 |
Education Qualification | 10th pass |
Total Post | 3591 Posts |
Official Website | Click Here |
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी ओफ्फिसाइल वेबसाइट पर निरतर बने रहिय। हमारी टीम द्वारा आपको सरकारी एग्जाम,रिजल्ट्स ,एडमिट कार्ड ,नोटिफिकेशन ,आंसर कुंजी ,सभी भर्तियों समन्धित सारी जानकरी सुविधाजनक रूप से उपलब्ध करवाई जायेगी।
Western Railway Vacancy 2021
Post | No Of Vacancies |
MUMBAI (MMCT ) DIVISION | 738 |
AHMEDABAD (ADI) DIVISION | 611 |
RAJKOT ( RJT) DIVISION | 176 |
VADODARA (BRC ) DIVISION | 489 |
RATLAM (RTM) DIVISION | 434 |
MAHALAXMI (MX) W/SHOP | 187 |
BHAVNAGAR (BVP) DIVISION | 210 |
LOWER PAREL (PL W/SHOP) | 396 |
SABARMATI (SBI ) ENGG W/SHOP, AHMEDABAD | 60 |
HEADQUARTER OFFICE | 83 |
PRATAP NAGAR (PRTN) W/SHOP, VADODARA | 25 |
SABARMATI (SBI ) ENGG W/SHOP, AHMEDABAD | 60 |
Total | 3591 vacancies |
RRC-WR Recruitment 2021
Education Qualification
- शैक्षणिक योग्यता: – मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 + 2 परीक्षा प्रणाली में मैट्रिक या 10 वीं कक्षा इसके अल्वा भर्ती होने वाले पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत आईटीआई डिप्लोमा तय किया गया है।
- जिस पद पर भर्ती का आवेदन किया जा रहा उस पद से समन्धित आईटीआई डिप्लोमा होना आवश्यक है।
Age Limit
- वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2021 के आवेदक हेतु विभाग द्वारा न्यूनतम आयु सीमा वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष तय की गयी है। इसमें आयु की गणना 24 जून 2021 को आधार मानकर की जायेगी।
- एससी / एसटी / ओबीसी – ऊपरी आयु सीमा में एससी / एसटी आवेदकों के मामले में 05 वर्ष और ओबीसी आवेदकों के मामले में 03 वर्ष की छूट है।
- विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी): – ऊपरी आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है।
- भूतपूर्व सैनिक – भूतपूर्व सैनिकों के लिए ऊपरी आयु सीमा में अतिरिक्त 10 वर्ष तक की छूट रक्षा बलों में प्रदान की गई सेवा की सीमा तक 03 वर्ष है, बशर्ते कि उन्होंने पूर्व सैनिकों को छोड़कर कम से कम 6 महीने की सेवा की हो। पहले से ही सरकार में शामिल हो गए।
Application Fee
- General/OBC/EWS – 100 RS.
- SC/ST/FAMELE/SH – 00 RS.
How To Apply Western Railway Bharti 2021 For 3591 Posts
- Applicants are required to apply Online by visiting www.rrc-wr.com. Detailed instructions for filling up Online applications will be available on the website
- Applicants are required to fill up the personal details/ Trade / Aadhaar number / Marks / CGPA / preference for Divisions / Workshops etc.
- Choice of only one Division / Workshop is permitted
- Applicants possessing ITI qualification in more than one trade can apply for different relevant trades separately
- Applicants have to download printouts of their Online application which should be produced as and when required by the Railway Administration
Western Railway Bharti 2021 FAQs
- Open Indian Railway Official website ” indianrailways.gov.in”
- Select RRB Regions or RRC or metro rail.
- Now select your region or department for which you wish to Apply.
- Click on recruitment section and read notification carefully.
Admin:-
To know about any University Results, any competitive exams, visit our website – fastresultalert.com give us your comments on Admit Card and University Results, our team Fast result alert will help you if you comment us about Result and Admit Card.