UPSC NDA 1 Recruitment Online Application Form 2021

UPSC NDA NA Recruitment Vacancy 2021, UPSC, NDA NA Recruitment Exam Date, UPSC, NDA (National Defence Acedmy) NA Exam Form Date, NDA Online Application Form Date 2021, UPSC NDA NA Recruitment Online Application Form 2021. नेशनल डिफैंस अकेडमी (NDA) ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म, Why girls are not allowed in NDA

नेशनल डिफैंस अकेडमी (NDA) तथा नेवल अकेडमी (NA) की एग्जाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) आयोजित करवाता है। इस एग्जाम के अंतर्गत भारतीय सेना की चार महत्वपूर्ण एजेंसी सम्लित (INCLUDE) होती है।

Note – UPSC NDA NA Admit Card Online Download 2021(Direct Link) – Click Here

UPSC, NDA NA Recruitment Exam Date

भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन इस परीक्षा को आयोजित करवाता है। इस एग्जाम में चयनित विधार्थी भारतीय सेना के अंतर्गत आने वाली थल सेना ,वायु सेना ,जल सेना तथा नेवल अकेडमी में सलेक्टेड हो सकते है।

नेशनल डिफैंस अकेडमी (NDA) ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

नेशनल डिफैंस अकेडमी में सलेक्टेड विधार्थी इन चारो सेनाओ में अफसर की पोस्ट पर चयनित होता है।

हर साल की तरह इस साल भी यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने नोटिफिक्शन जारी की है।
UPSC की रिपोर्ट्स के अनुसार nda online form एग्जाम के ऑनलाइन आवेदन 30 दिसम्बर 2020 से 19 जनवरी 2021 तक किये जा सकते है। इस परीक्षा के जो भी विधार्थी योग्य तथा इच्छुक है।

वो आवेदन की अंतिम अवधि से पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का आवेदन कर सकते है।

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी ऑफिसियल वेबसाइट के निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है।

UPSC NDA NA Recruitment Vacancy 2021

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) नेशनल डिफैंस अकेडमी (NDA) की भर्ती 2021की एग्जाम कुल 400 रिक़्क़त पदों के लिए आयोजित करवाने जा रही है।

इस भर्ती के अंतर्गत रिक्त पद इस प्रकार है :-
१- आर्मी (थल सेना) – 208 पोस्ट्स
२- जल सेना (नेवी) – 42 पोस्ट्स
३ – वायु सेना (एयर फाॅर्स ) – 120 पोस्ट्स
4 – नेशनल डिफैंसे अकेडमी (NDA) – 370 पोस्ट्स
5 – नेवल अकेडमी (NA) – 48 पोस्ट्स
इस एग्जाम में भाग लेने के लिए विधार्थी के पास कुछ योगय्तओ का होना जरूरी है।

नेशनल डिफैंसे अकेडमी की एग्जाम के लिए विधार्थी 10 + 2 पास आउट हुआ होना चाहिए।
विधार्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल 12 वी पास की मार्कशीट होनी चाहिए।
अगर कोई विधार्थी नेवल अकेडमी की nda online form एग्जाम के लिए आवेदन करता है तो उसके पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12 वी की विज्ञानं वर्ग से पास आउट होने की मार्कशीट होना जरूरी है।
अन्यतः विधार्थी इस परीक्षा के योग्य नहीं माना जायेगा।

UPSC NDA NA Recruitment Online Application Form 2021

UPSC, NDA (National Defence Acedmy) NA Exam Form Date

CONDUCTING AUTHORITY UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION (UPSC)
EXAM NAME NATIONAL DEFENCE ACADEMY (NDA) NA
ONLINE APPLICATION FORM DATE 30 DEC. 2020 TO 19 JAN. 2021
EXAM DATE 18 APRIL 2021
OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE

नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) तथा नेवल अकेडमी (NA) की एग्जाम में आवेदन के लिए विधार्थी की कुछ आयु अवधि भी विभाग द्वारा निर्धारित की गयी है।

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन के अनुसार नेशनल डिफैंस अकेडमी तथा नेवल अकेडमी की एग्जाम 18 अप्रैल 2021 को किया जायेगा।

उस आयु सीमा के अंतर्गत आने वाले विधार्थी ही इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते है।
आयु सीमा सिर्फ अविवाहित पुरुष के लिए यह है की पुरुष का जन्म 02 जुलाई 2002 से पहले तथा 01 जुलाई 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए।

वो ही स्टूडेंट इस एग्जाम के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकता है।

UPSC NDA NA Recruitment Online Application Form Fee

GEN/OBC/EWS Rs.- 100/-  PER STUDENT
SC/ST NIL/-

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के ऑनलाइन आवेदन की फॉर्म फीस ऑनलाइन भी PAY कर सकते है।

NDA Online Application Form Date 2021

विधार्थी यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा आयोजित नेशनल डिफैंस अकेडमी तथा नेवल अकेडमी की एग्जाम के ऑनलाइन फॉर्म आवेदन हमारी ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करके कर सकता है।
ऑनलाइन एप्लीकेशन एग्जाम फॉर्म के आवेदन के लिए कुछ योग्ताएं है जिनके बिना आप फॉर्म का आवेदन नहीं कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कंडीडेट के पास मूलतः डॉक्यूमेंट होना बहुत जरुरी है।

जैसे – पैन कार्ड , वोटर कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस ,पहचान पत्र आदि जो किसी राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा प्रमाणित किया हुआ हो।

विधार्थी एग्जाम का ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी को शाम 6 बजे तक कर सकते है।
जो भी स्टूडेंट इस एग्जाम में अपना ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद अगर वापिस लेना चाहिए। या cancel करना चाहते है तो 27 जनवरी 2021 से 02 फरवरी 2021 के शाम 06 बजे तक वापिस ले सकते है।

UPSC, NDA NA Recruitment Frequently Asked Questions (FAQs)

1 प्रश्न – नेशनल डिफैंस अकेडमी के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कब से स्टार्ट होंगे ?

उतर – यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन अवधि 30 दिसम्बर 2020 से स्टार्ट होगी।

2 प्रश्न – इस एग्जाम के ऑनलाइन फॉर्म का आवेदन कैसे होगा ?

उतर -इस परीक्षा के फॉर्म का आवेदन ऑनलाइन कंप्यूटर बेसिस होता है।

3 प्रश्न -ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम अवधि कब तक है ?

उतर – नेशनल डिफैंस अकेडमी की एग्जाम फॉर्म की लास्ट डेट 19 जनवरी 2020 शाम 6 बजे तक है।

4 प्रश्न -NDA NA की परीक्षा कोण आयोजित करवाती है ?

उतर -इस परीक्षा को UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन) करवाता है।

Question – When can I apply for NDA 2021?
Answer – NDA 2 Dates 2021
Events Dates
Application form 09-Jun-2021
Last date to apply 29-Jun-2021
Written exam 05-Sept-.2021
Admit card August 2021
Question – What is NDA salary?
Answer – Rs 56,100/ per month (Starting pay in Level 10) On successful completion of the NDA Training, the salary of NDA candidates in the Pay matrix of the officer commissioned will be fixed in the first Cell of Level 10.
Question – Why girls are not allowed in NDA?
Answer – The plea was filed in the Supreme Court by Delhi-based lawyer Kush Kalra. Speaking to The Quint, Kalra said that exempting women from joining the NDA, solely on the grounds of sex, is a violation of fundamental rights of equality.
Question – Is phone allowed in NDA?
Answer –  Are mobiles allowed for cadets at NDA? No. As per the rules of National Defence Academy, mobile phones are prohibited. Officers are there on a regular checking and if a cadet is found with a mobile phone, he would directly get 21 restrictions.

Admin:-

 To know about any University Results, any competitive exams, visit our website – fastresultalert.com  give us your comments on Admit Card and University Results, our team Fast result alert will help you if you comment us about Result and Admit Card.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *