SSC Constable GD Recruitment 2021/ Application Form & Exam Date

SSC Constable GD Recruitment Exam Date 2021, SSC Constable GD Recruitment Online Exam Form, SSC Constable GD Vacancy 2021, एडमिट कार्ड एसएससी GD 2021, SSC Constable GD Recruitment 2021/ Application Form & Exam Date, ssc.nic.in

कर्मचरी चयन आयोग (स्टाफ सलेक्शन कमीशन) के द्वारा प्रति वर्ष SSC Constable GD Recruitment की भर्ती करवाई जाती है।

एसएससी के द्वारा SSC Constable GD (जनरल ड्यूटी) एग्जाम कंडक्ट करवाई जाती है।

SSC Constable GD की एग्जाम 02 अगस्त 2021 से 25 अगस्त 2021 के बीच विभाग द्वारा आयोजित करवाई जायेगी
कर्मचारी चयन आयोग में एसएससी कांस्टेबल जॉब की तलाश कर रहे है।

Note – SSC CGL Admit Card 2021/Combined Graduate Level (CGL) Call Latter – Click Here

SSC Constable GD Recruitment Exam Date 2021

भारत के सभी राज्यों के महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के लिए SSC Constable GD Recruitment की भर्ती करवाने जा रही है।
एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 में जो भी उमीदवार इच्छुक और योग्य है।

जो सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फाॅर्स द्वारा निर्धारित योग्यता रखता है।

वो सारे उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारिक से पहले विभाग द्वारा समपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में SSC Constable GD Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं।
SSC Constable GD Recruitment से जुड़ी विभागीय अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, एसएससी कांस्टेबल सिलेबस, एडमिट कार्ड एवं अन्य जानकारी हमारी ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करके देख सकते है।
हमारी ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको इससे समन्धित सारी जानकारी सुविधाजनक रूप से उपलब्ध कराई जाएगी।

Note – SSC MTS Bharti Admit Card 2021/एसएससी MTS एग्जाम डेट – Click Here

SSC Constable GD Recruitment 2021/ Application Form & Exam Date

केंद्रीय सशस्त्रो पुलिस बलों के करीब दस लाख पदों में से लगभग 84 हज़ार से ज्यादा पद खली पड़े है।

केंद्र सरकार के द्वारा CRPF, CISF ,BSF, SSB, ITBP और असम राइफल के इन खली पड़े पदों पर जल्दी ही भर्ती करवाएगी।
केंद्रीय सशस्त्रो बलों द्वारा कांस्टेबल जीडी परीक्षा के लिए कुछ योग्यता निर्धारित की गयी है।

उन सभी योग्यता के अनुसार ही उम्मीदवार की भर्ती की जाएगी।

एडमिट कार्ड एसएससी GD 2021

शैक्षणिक योग्यता की बात की जाय तो उम्मीदवार दसवीं/बारवी कक्षा पास किया हुआ होना चाहिए।

आयु सीमा अवधि के लिए विभाग द्वारा उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है।
ऑनलाइन फॉर्म आवेदन के लिए विभाग द्वारा कोई शुल्क अभी निर्धारित नहीं किया गया है।

लेकिन एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 का ऑनलाइन आवेदन शुल्क केटेगरी के अनुसार निर्धारित किया जायेगा।
एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 की एग्जाम नोटिफिकेशन कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 25 मार्च 2021 को जारी कर सकती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म आवेदन शुरू होने की अवधि दिनांक मार्च 25 से किये जायेंगे।

SSC Constable GD Recruitment 2021 के ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म की अंतिम तिथि 10 मई 2021 है

जो भी उम्मीदवार SSC Constable GD की भर्ती में इच्छुक है।

वो ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकता है।
एसएससी जीडी एग्जाम के एडमिट कार्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एग्जाम के लगभग 10 दिन पहले जारी कर दिए जायेंगे।

कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार SSC Constable GD Recruitment 2021 की एग्जाम 02 अगस्त 2021 से 21 अगस्त के बीच आयोजित करवाई जायेगी।

SSC Constable GD Recruitment Online Exam Form

EXAM NAME SSC CONSTABLE GD EXAM 2021
CONDUCTING UNIT कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
APPLICATION FORM START DATE 25 MARCH 2021
LAST DATE EXAM FORM 10 MAY 2021
EXAM DATE 02 AUGUST TO 25 AUGUST 2021
POST NAME CONSTABLE GD
OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी कांस्टेबल जीडी की भर्ती चार स्टेज में चयन प्रक्रिया होती है। चयन Computer-Based Test (CBE), Physical Efficiency Test (PET), Physical Standard Test (PST), Medical Exam (Detailed Medical Exam (DME), Review Medical एग्जाम) होता है।
एसएससी द्वारा एग्जाम ऑनलाइन मोड पर करवाई जाती हैं। इसमें एप्लीकेशन फॉर्म, एग्जाम तथा रिजल्ट ऑनलाइन मोड से जारी किया जाता है।

SSC Constable GD Vacancy 2021

केंद्रीय सेना बलों में कुल 84 हज़ार पद खाली पड़े है। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती एग्जाम के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा दसवीं पास किया हुआ होना जरूरी है।
कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा में भाग लेना वाली अभ्यर्थी भारत का मूल निवासी होना चाहिए।

इसके अलावा अभ्यर्थी के पास राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा प्रमाणित कोई पहचान पत्र होना आवश्यक है। सरकार के निर्देश अनुसार आयु सीमा में SC, ST, OBC, Ex-सर्विसमैन को विशेष छूट दी जाती है।

SSC Constable GD की एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क सभी कंडीडेट के लिए 100 रूपये विभाग द्वारा तय की गयी है।
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कांस्टेबल जीडी के पेपर में कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते है।

पूछे जाने वाले प्रश्न में चार विषयो के प्रश्न आते है।
General Intelligence and Reasoning, General Knowledge and General Awareness, Elementary Mathematics and English/हिंदी इन चारो विषयो के 25-25 प्रश्न पूछे जाते है।

SSC Constable GD Recruitment 2021 FAQs

Que.- How many stages does SSC GD Constable exam contain?

Ans.- The SSC GD exam contains four stages – Computer-Based Examination (CBE), Physical Efficiency Test (PET), Physical Standard Test (PST) and medical examination.

Que.- Is there any age limit to appear for SSC GD exam?

Ans.- Yes, candidates should be 18-25 years of age in order to be eligible for the exam.

Que.- How many vacancies are released for recruitment through SSC GD exam?

A: SSC GD Constable 2021 vacancies have not been released yet. In 2018, the Commission had released total 60,210 SSC GD vacancies for constable and rifleman posts in different forces

Admin:-

 To know about any University Results, any competitive exams, visit our website – fastresultalert.com  give us your comments on Admit Card and University Results, our team Fast result alert will help you if you comment us about Result and Admit Card.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *