Rajasthan Roadways Driver & conductor Bharti Admit Card 2021, Rajasthan Roadways Bharti Call Latter 2021, Vacancy Rajasthan Roadways Driver & conductor 2021, राजस्थान रोडवेज भर्ती एग्जाम एडमिट कार्ड 2021, Rajasthan Roadways Bharti Admit Card For Driver & Conductor 2021, www.rsrtc.rajasthan.gov.in.
राजस्थान रोडवेज भर्ती रोडवेज प्रशासन के द्वारा conduct करवाई जाती है।
Rajasthan Roadways Driver & conductor Bharti की हम बात करे तो पिछले सात साल से रोडवेज विभाग में कोई भर्ती नहीं निकली गयी।
बहुत सारे पदों से हर साल राजस्थान रोडवेज में लोगो को सेवानिवृत भी किया जाता है।
कोरोना महामारी के चलते हालाँकि एक बार होने वाली सभी भर्तियों को स्तगित कर दिया गया है। लेकिन काफी टाइम अटकी पड़ी राजस्थान रोडवेज ड्राइवर भर्ती 2021 के एडमिट कार्ड जल्दी ही जारी कर दिए जाएंगे।
Note – Rajasthan Roadways Bharti For Driver & Conductor 2021 – Click Here
Rajasthan Roadways Driver & conductor Bharti Admit Card 2021
Table of Contents
इसलिए Roadways प्रशासन के द्वारा राजस्थान सरकर को Rajasthan Roadways Bharti का प्रस्ताव बेझ दिया गया । बहुत जल्दी सरकार के द्वारा रोडवेज विभाग में चालक , परिचालक , एलडीसी ,तकनीकी कर्मचारी , आकउंट ,एटी आई तथा अन्य कई पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है।
Rajasthan Roadways Bharti की बात की जाय तो पिछली भाजपा सरकार का पूरा कार्यकाल निकल गया।
लेकिन विभाग के लिए भर्ती नहीं निकली गयी।
रोडवेज प्रशासन के द्वारा सरकार को कई बार इस मामले में भर्ती के लिए प्रस्ताव भी बेझा गया तथा भर्ती के लिए मांग भी की गयी।रोडवेज प्रसाशन के द्वारा बताया भी गया की नयी भर्ती निकलने पर विभाग को फायदा होगा।
जो पद खाली पड़े है उन पदों पर भर्ती करने से काम की प्रक्रिया आसान होगी।
राज्य में कई योग्य लोग जो बेरोजगारी से जूझ रहे है उनको रोजगार का एक सुनहरा अवसर भी मिलेगा।
इन पिछले कई सालो में भर्ती नहीं होने के कारण रोडवेज प्रशासन में अफसर से लेकर कर्मचारी तक लगभग 5740 पद खाली है।
इस भर्ती से जुडी और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी ऑफिसियल वेबसाइट fastresultalert.com के निचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है।
You Can Also Visit Official Website www.rsrtc.rajasthan.gov.in
Vacancy Rajasthan Roadways Driver & conductor 2021
विभाग की रिपोट्स के अनुसार RAJASTHAN ROADWAYS DRIVER & CONDUCTOR BHARTI 2021 में कुल 6432 पदों पर अधिकारी से लेकर कर्मचारी पदों पर जल्दी ही भर्ती की जायेगी।
इसके अंतर्गत कई पदों पर राजस्थान रोडवेज विभाग दवरा बहरी निकली गयी है।
अधिक जानकारी के लिए आप समय-समय पर हमारी ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करते रहिय।
राजस्थान रोडवेज में परिचालक के कुल 8753 पद स्वीकृत है जिनमे से 2587 पद खाली है।
ड्राइवर के 5154 पद स्वीकृत है लेकिन इसमें 5803 ड्राइवर इन पदों पर काम कर रहे है।
हाल फ़िलहाल में राजस्थान रोडवेज विभाग की बात की जाय तो इसमें कंडक्टर (परिचालक) की कमी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान रोडवेज में ड्राइवर तथा कंडक्टर पदों के आलावा अन्य पदों की बात की जाय तो 9404 पद स्वीकरत है।
इन पदों में से सिर्फ 3338 कर्मचारी कार्यरत है। इस वजह से आधे से अधिक मतलब 6066 पद राजस्थान रोडवेज में खाली पड़े है।
इन्ही कारणों के चलते राजस्थान रोडवेज सही तरिके से अपनी योजनाओ पर काम नहीं कर पा रही है।
और योजनए सही काम नहीं होने तथा कर्मचरियो और अधिकारियो की कमी के कारण रोडवेज विभाग निरतर घाटे में चल रहा है।
राजस्थान रोडवेज भर्ती एग्जाम एडमिट कार्ड 2021
NAME OF DEPARTMENT | RAJASTHAN STATE RAOD TRANSPORT CORPORATION (RSRTC) |
CONDUCTING UNIT | RSRTC(RAJASTHAN STATE RAOD TRANSPORT CORPORATION) |
TOTAL VACANCY OF POST | पद – 6432 /- |
POST OF VACANCY | DRIVER, CONDUCTOR & OTHER |
ADMIT CARD DATE | 15 DAYS BEFORE EXAM |
CATEGORY | ADMIT CARD |
EXAM TIMING | 120 MINUTE/ 2 HOURS |
EXAM DATE | COMMING SOON |
ADMIT CARD | RELESED SOON |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
विभाग की रिपोर्ट्स के अनुसार जल्दी ही राजस्थान रोडवेज लगभग 5000 पदों पर भर्ती करवाएगी।
Rajasthan Roadways Bharti Call Latter 2021
RAJASTHAN ROADWAYS BHARTI ड्राइवर पद के आवेदन के लिए विभाग दवरा कुछ योग्यता निश्चित की गयी है।
जो योग्य होगा वो ही इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकता है।
ड्राइवर पद के आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से प्रमाणित दसवीं कक्षा की मार्कशीट होनी चाहिए।
इसके आलावा साथ ही भारी ड्राइविंग का अनुभव तथा कम से कम तीन साल पुराना भारी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
और परिचालक (कंडेक्टर) पद के आवेदन के लिए वो उम्मीदवार भी किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से प्रमाणित दसवीं की मार्कशीट होनी चाहिए
साथ ही उम्मीदवार के पास परिचालक का लाइसेंस और बेज होना आवश्यक है।
अन्य पदों पर भर्ती आवेदन के लिए दसवीं पास के साथ साथ एक विशेष ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना आवश्यक है।
Rajasthan Roadways Vacancy 2021 Age Limit & Selection Process
ड्राइवर ,कंडक्टर तथा अन्य पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 35 ईयर के बिच में होनी चाहिए।
आयु सीमा में इन पदों के लिए महिलाओ तथा आरक्षित वर्गों को विशेष छूट भी दी गयी है।
चयन प्रक्रिया की बात की जाय तो राजस्थान रोडवेज के जिस पद के लिए आपने आवेदन किया है।
उसके के लिए उस पद की लिखित परीक्षा होती है।
उसके बाद ट्रेड टेस्ट होता है और यह सब होने के बाद अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है।
आवेदन शुल्क की बात की जाय तो अलग अलग पोस्टो और पदों के लिए अलग अलग शुल्क तय की गयी है।
विभाग के द्वारा अभी तक कोई निश्चित शुल्क पदों के लिए तय नहीं किया गया है।
इससे समन्धित सारी जानकारी आप हमारी ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है।
Rajasthan Roadways Bharti 2021 FAQs
Que. – राजस्थान रोडवेज में कुल कितने पद खाली है?
Ans. – राजस्थान रोडवेज Bharti में 6066 पद खाली है।
Que. – राजस्थान रोडवेज भर्ती में आवेदन कैसे करें?
Ans.- ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Que. – राजस्थान रोडवेज भर्ती कब तक हो सकती है?
Ans. – रोडवेज में 6 साल से नहीं हुई भर्ती, अफसर से लेकर कर्मचारी तक 5740 पद खाली 6 वर्ष पहले अधिकारी और कार्मिक थे लगभग 20 हजार, अब रह गए सिर्फ 14 हजार
Que . – राजस्थान रोडवेज भर्ती एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट कब जारी की जायेगी ?
Ans. – रोडवेज प्रशासन द्वारा जल्दी इस भर्ती की एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड जारी करेगी।
Admin:-
To know about any University Results, any competitive exams, visit our website – fastresultalert.com give us your comments on Admit Card and University Results, our team Fast result alert will help you if you comment us about Result and Admit Card.