Rajasthan Police SI Bharti 2021/ राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती एग्जाम फॉर्म डेट

Rajasthan Police SI Recruitment 2021, राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021, RPSC SI Online Exam Form 2021, Rajasthan Police Sub-Inspector(SI) Exam Date 2021, Rajasthan Police SI Bharti 2021/ राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती एग्जाम फॉर्म डेट, https://rpsc.rajasthan.gov.in, Rajasthan Police SI Bharti 2021 FAQs, Rajasthan Police SI Sports Quota Bharti 2021

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) की भर्ती RPSC (Rajasthan Public Service Commission) के अंतर्गत करवाई जाती है।

काफी समय से पुलिस सेवा के लिए नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा Rajasthan Police SI Bharti 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

विभाग द्वारा उप निरक्षक (SI)/प्लाटुन कमांडर के 859 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
सब इंस्पेक्टर पद की भर्ती हेतु विभाग के द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि 23 June  2021 निर्धारित की गयी है।

राजस्थान पुलिस उप निरक्षक (SI) स्पोर्स्ट्स कोटा भर्ती 2021 के लिए 81 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गयी है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जून 2021 से 14 जुलाई 2021 तक कर सकते है।

NOTE – Rajasthan Patwari Bharti Admit Card & Exam Date 2021 – Click Here

Rajasthan Police SI Recruitment 2021

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) पद की भर्ती हेतु ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म आवेदन की प्रक्रिया 09 June 2021 से शुरू कर दी जायेगी।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि 23 June  2021 निर्धारित की गयी है।

जो भी विधार्थी इस पद के लिए इच्छुक तथा योग्य है।

वो राजस्थान पुलिस सर्विस कमीशन(RPSC) की ऑफिसियल वेबसाइट से आवदेन कर सकते है।
विभाग के द्वारा इस पद हेतु भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी की कुछ शैक्षणिक तथा अन्य योग्यताये निर्धारित की गयी है।

Rajasthan Police SI Bharti 2021/ राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती एग्जाम फॉर्म डेट

 SI Bharti Rajasthan Police 2021 में अभ्यर्थी की आयु सीमा 20 वर्ष से 25 वर्ष रखी गयी है।

अभ्यर्थी के आयु की गणना 01 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी।

इसके अलावा अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता की बात की जाय तो विभाग द्वारा शैक्षणिक योग्यता स्नातक (बैचलर डिग्री इन अन्य सब्जेक्ट्स) राखी गयी है।

इसके अलावा अगर स्नातक के लिए अंतिम वर्ष में सम्लित हुआ अभ्यर्थी भी आवेदन करने योग्य है।
Rajasthan Police SI Bharti 2021 में भाग लेने वाले उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में कम्प्लीट होती है।

उसके बाद अभ्यर्ती का इस भर्ती के लिए चयनित किया जाता है।
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी ऑफिसियल वेबसाइट के निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है।

इसलिए आप निंरतर हमारी ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करते रहिय।

NOTE – Rajasthan Police SI Bharti Admit Card 2021/ राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती –  Click Here

राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021

उप निरक्षक (SI) राजस्थान पुलिस  पद हेतु आवेदकों के चयन प्रक्रिया उनकी शारीरिक दक्ष्ता (फिजिकल टेस्ट) तथा साक्षात्कार (इंटरव्यू) के आधार पर चयनित किया जाएगा।
Rajasthan Public Service Commission (RPSC) सब इंस्पेक्टर की भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी गयी है।

राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 की एग्जाम राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा करवाई जायेगी।
विभाग द्वारा जारी की गयी सुचना के अनुसार कुल 859 पदों में से उप निरक्षक (एपी) के 746 पद, उप निरक्षक आई बी के 64 पद, प्लाटून कमांडर आरएसी(RAC) के 38 पद और उप निरक्षक एमबीसी के 11 पद शामिल है।
अभ्यर्थी के लिए आयु सीमा के अंतर्गत आरक्षित वर्गों के लिए निर्धारित आयु के आलावा 05 से 10 साल तक छूट दी गयी है।

राजस्थान पुलिस उप निरक्षक (SI) पद हेतु भर्ती विभाग द्वारा 2016 के बाद अभी निकली गयी है।

Rajasthan Police SI Sports Quota Bharti 2021

Exam Name Rajasthan Police SI Sports Quota Bharti 2021
Conducting Unit RPSC(राजस्थान लोक सेवा आयोग)
Total Post 81 Posts
Exam Form 30 June 2021
Last Date 14 July 2021
Education Graduate
Application Fee

GEN/OBC – 400

SC/ST – 350

Official Notification

Rajasthan sporsts quota bharti 2021

Join Telegram

Join Us

RPSC SI Online Exam Form 2021

CONDUCTING AUTHORITY राजस्थान लोक सेवा आयोग(Rajasthan Public Service Commission)
EXAM NAME RAJASTHAN POLICE SI BHARTI 2021
ONLINE FORM STARTING DATE 09 June 2021
AGE 20 YEAR TO 25 YEAR
CLOSING DATE ONLINE FORM 23 June 2021
TOTAL POSTS 859 POSTS
OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा ऑनलाइन फॉर्म आवेदन के लिए अभ्यर्थी की केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क तय किया गया है। इसके अंतर्गत सामान्य वर्ग ,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ,राजस्थान क्रीमी लेयर वर्ग (OBC) आदि सब के लिए आवेदन शुल्क 350 रूपये निर्धारित की गयी है।
इसके आलावा अन्य पिछड़ा वर्ग ,अति पिछड़ा वर्ग और नॉन क्रीमी लेयर वर्गों के लिए 250 रुपए निर्धारित की गयी है। राजस्थान निशक्तजन परिवार ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति पर जिन परिवारों की वार्षिक आय ढाई लाख से काम है ,उनके लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए रखी गयी है।
अधिक जानकारी आप RPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

Rajasthan Police Sub-Inspector(SI) Exam Date 2021

Physical Efficiency Test (Male & Female)

Male

# Height – 167.6 cm

* Chest – Less than 86.3 cm

# Expendable – 05 cm

Female

# Height – 157.5 cm

# Weight – 47 kg

Other Tests

# 100 m. – 15 sec

*  800 m.- 170 sec.

* High Jump – 1.20 m

# Long Jump – 3.80 m

* Short Put – 7.26 kg (5.60 m)

Eye Sight

Distance Vision – Right Eye – 6/6

                                – Left Eye – 6/6

Near Vision – Right Eye –  Right Eye – 0/5.

                                            – Left Eye – 0/5.

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती में चयन प्रोसेस में सबसे पहले आवेदक का लिखित टेस्ट होता है। उसके बाद उसका आवेदक का फिजिकल टेस्ट होता है।
अंत में चयनित के लिए अभ्यर्थी का साक्षातकार होता है। उसमे पास होएं के बाद अभ्यर्थी इस पद के लिए नियुक्त किया जाता है। एग्जाम के लिए दो पेपर देने होते है। दोनो पेपर कुल 400 नंबर का होता है। तथा प्रतेक पेपर 200 नंबर का होता है। पहला पेपर जनरल हिंदी का होता है तथा दूसरा पेपर जनरल नॉलेज तथा जनरल साइंस का होता है।
प्रतेक पेपर का टाइम 120 मिनट /2 घंटा निर्धारित किया गया है। यह एग्जाम ऑनलाइन / ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाई जाती है। इसके लिए पेपर में नेगेटिव मार्किंग 1/3 प्रश्न के अनुसार की जाती है।
अधिक जानकारी आप ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करके देख सकते है।

Rajasthan Police SI Bharti 2021 FAQs

Question – For how many posts the Rajasthan Sub Inspector Notification would be released?
Answer – The notification can be released around 859 posts of Sub Inspectors.
Question –  What will be the selection process for Rajasthan SI recruitment 2021?
Answer –  Candidates will go through the written test, Physical standard test, physical efficiency test and document verification process.
Question – राजस्थान पुलिस एसआई के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया कब शुरू होगी?
Answer –  09 June से 23 June 2021 तक आवेदन प्रक्रिया रहेगी |

 To know about any University Results, any competitive exams, visit our website – fastresultalert.com  give us your comments on Admit Card and University Results, our team Fast result alert will help you if you comment us about Result and Admit Card.

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *