Rajasthan Police Constable Recruitment 2021/8438 पदों पर होगी कांस्टेबलों की भर्ती

Rajasthan Police Constable Bharti 2021, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021, Rajasthan Police Constable Online Form Date, Rajasthan Police Bharti 2021, Rajasthan Police Constable Recruitment 2021/8438 पदों पर होगी कांस्टेबलों की भर्ती, https://police.rajasthan.gov.in, Constable Bharti Rajasthan Police 2021, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए न्यूनतम ऊंचाई कितनी चाहिए

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के अंदर राजस्थान पुलिस के 4438 पदों पर भर्ती करवाएगी।

राज्य सरकार राजस्थान पुलिस में आगामी दो वर्षों में पुलिस कॉन्स्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए गृह विभाग के प्रस्ताव पर वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 के दौरान इन पदों पर भर्ती के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है।
इसके अंतर्गत 2021 -22 के दौरान पुलिस कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती होगी। जबकि 2022 -23 के दौरान कांस्टेबल के 4000 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी। जयपुर स्तिथ पुलिस भर्ती एवं पदोन्ति बोर्ड राजस्थान द्वारा यह भर्ती की जायेगी।

वर्तमान में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 5438 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी तक प्रक्रिया अधीन है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के 4438 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए आवेदन 10 Nov 2021  में शुरू कर दिए जाएंगे।  राजस्थान पुलिस भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन के आप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के एग्जाम फॉर्म 10 Nov से 03 Dec 2021 तक भरे जाएंगे।

Note – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में स्टेंडिंग आर्डर लागू कर दिया गया है। जिसको आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021/8438 पदों पर होगी कांस्टेबलों की भर्ती

Rajasthan Police Constable Bharti 2021

इसके साथ ही चालानी गार्ड के 438 अन्य पदों के सर्जन कर इन पदों पर भी भर्ती की सवकृति दी जा चुकी है। अब जल्दी Rajasthan Police Constable Bharti 2021 के लिए राजस्थान पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा।
प्रस्ताव के अनुसार, राज्य बजट 2021-22 के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के क्रम में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में कॉन्स्टेबल के 4,438 रिक्त पदों और वर्ष 2022-23 के दौरान कॉन्स्टेबल के 4,000 रिक्त पदों पर जयपुर स्थित पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान द्वारा भर्ती की जाएगी

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021/8438 पदों पर होगी कांस्टेबलों की भर्ती
अभी तक विभाग की रिपोर्ट्स के अनुसार Police Constable Bharti 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वी पास राखी गयी है। अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन पढ सकते है।

अशोक गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश के युवाओं को राजस्थान पुलिस में नौकरी के अवसर मिल सकेंगे।

साथ ही, बड़ी संख्या में पुलिस कॉन्स्टेबल के नियोजित होने पर पुलिस विभाग कानून-व्यवस्था के प्रबंधन एवं अपराध नियंत्रण के कार्य

और अधिक प्रभावी रूप से कर पाएगा।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021

Exam Name Rajasthan Police Constable Recruitment 2021
Conducting Unit Department Of Rajasthan Police
Exam Form 10 Nov to 03 Dec 2021
Name Of Post जिला / यूनिट/ बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, कांस्टेबल चालक
Total Post 8438 Post
Sports Quota 2%
Age Limit 18 वर्ष से 23 वर्ष तक (आरक्षण का प्रावधान)
Apply Process Online
Exam Date Coming Soon
Running Distance 5 Km
Running Timing

05 किलोमीटर दौड़ के लिए 25 मिनट (पुरुष अभ्यर्थी), 35 मिनट (महिला अभ्यर्थी), 30 मिनट (भूतपूर्व सैनिक)

और 30 मिनट (सहरिया एवं ट्राइबल सब प्लान क्षेत्र के अनु. जाति/अनुजनजाति) के लिए समय दिया जायेगा|

Physical Test Number 15 Number
Total Question In Exam 150 Que.
Exam Fee सामान्य / आर्थिक पिछड़ा वर्ग , अन्य पिछड़ा वर्ग / एमबीसी वर्ग के आवेदकों हेतु -रूपये 400 /- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सहरिया आवेदक हेतु -रूपये 350 /-(केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी हेतु)सामान्य / आर्थिक पिछड़ा वर्ग , अन्य पिछड़ा वर्ग / एमबीसी वर्ग के आवेदक जिनके परिवार कीवार्षिक आय 2 .50 लाख रूपये से कम है | -रूपये 350 /-
Official Website Click Here

Constable Bharti Rajasthan Police 2021 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जैसे ही शुरू की जायेगी। आपको हमारी ऑफिसियल वेबसाइट पर हमारी टीम द्वारा सुचना जारी कर दी जायेगी। अतःआप हमारी ऑफिसियल वेबसाइट पर निरतर बने रहिय। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदक और इच्छुक उमीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Rajasthan Police Constable Online Form Date 2021

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं किया गया हैं। न ही आवेदन समन्धित कोई तिथि अभी तक जारी की गयी है। राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा जैसे ही आवेदन की तिथि जारी की जाती है आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिएक्शन प्राप्त हो जायेगी।
पुलिस विभाग द्वारा कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदकों के लिए कुछ शेक्षिणक योग्यताये निर्धारित की गयी है। Rajasthan Police Exam Date 2021 जल्दी जारी की जायेगी

जिसकी पात्रता रखने वाले आवेदक ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने योग्य माने जाएंगे।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021/8438 पदों पर होगी कांस्टेबलों की भर्ती

विभाग के अनुसार जिला पुलिस के लिए-मान्यता प्राप्त स्कूल/ परीक्षा बोर्ड से सैकण्डरी या दसवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण आर.ए.सी./ एमबीसी बटालियन के लिए- मान्यता प्राप्त स्कूल/ बोर्ड से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण कांस्टेबल ड्राइवर पद की पात्रता हेतु आवेदक के पास Notification जारी होने की दिनांक से एक वर्ष पूर्व का बनाहुआ स्थाई ड्राइविंग लइसेंस (LMV/ HMV) होना आवश्यक है।

Rajasthan Police Bharti 2021

The Rajasthan Police Department is the leading recruitment board for Police Jobs in Rajasthan state. It releases various 8438 vacancies every year such as Sub Inspectors, Assistant Sub Inspectors, Constables, Havildar and various others. Now, the department has made all the arrangements to recruit the Police Constable on 8438 Vacancy 2021.

Rajasthan Police Constable Recruitment FAQs

Question – What is the minimum age for Rajasthan Police Constable recruitment?

Answer – A candidate must be 18 years old to become eligible for Rajasthan Police Constable Exam.

Question – Is Rajasthan Police Constable Exam conducted online or offline?
Answer – The exam is going to be conducted online, it’s a computer-based test (CBT).
Question – What is the minimum passing percentage for Rajasthan Police Constable Exam?
Answer – For candidates from the general category and backward classes, the minimum passing percentage is 40%, for candidates belonging to SC/ST categories, the passing percentage is 36%.

Question – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती कितने पदों के लिए निकली है?

Answer – 8438 (पद बढ़ाने के बाद) पदों के लिए (आरएसी/ कांस्टेबल/ ड्राइवर/ ऑपरेटर के पद) |

Question – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए क्या योग्यता जरुरी है?

Answer – 8 वी पास ( आरएसी), 10 पास (कांस्टेबल सामान्य) और (ऑपरेटर) 12 पास (गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान) योग्यता जरुरी है|

Question – राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए क्या योग्यता जरुरी है ?

Answer –   कांस्टेबल ड्राइवर पद की पात्रता हेतु आवेदक के पास Notification जारी होने की दिनांक से एक वर्ष पूर्व का बना हुआ स्थाई ड्राइविंग लइसेंस (LMV/ HMV) होना आवश्यक है |

Question – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए न्यूनतम ऊंचाई कितनी चाहिए?

Answer –  पुरुष अभ्यर्थी (168 से.मी.), महिला अभ्यर्थी (152 से.मी.) और बारां जले के सहरिया आदिवासियों के लिए पुरुष अभ्यर्थी (160 से.मी.), महिला अभ्यर्थी (145 से.मी.) न्यूनतम ऊंचाई जरुरी है|

Question – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए न्यूनतम सीना कितना जरुरी है?

Answer – न्यूनतम सीना (केवल पुरुष अभ्यर्थी) के 81 से.मी. (बिना फुलाए) फूलने पर 86 से.मी., सीने का फुलाव कम से कम 5 से. मी. और बारां जले के सहरिया

आदिवासियों के लिए न्यूनतम सीना (केवल पुरुष अभ्यर्थी) के 74 से.मी. (बिना फुलाए) फूलने पर 79 से.मी., सीने का फुलाव कम से कम 5 से. मी.

Question – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए न्यूनतम वजन कितना होना चाहिए?

Answer – न्यूनतम वजन केवल महिलाओ के लिए जरुरी है-सामान्य क्षेत्र के लिए-47.5 कि.ग्रा और बारां जले के सहरिया आदिवासियों के लिए- 43 कि.ग्रा वजन जरुरी है|

Thank you

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *