Rajasthan BSTC 2021/D. El. Ed Entrance Exam Form 2021

Rajasthan BSTC Application Form 2021, Rajasthan BSTC 2021 Exam Date , Rajasthan BSTC Pre Deled Exam 2021 , राजस्थान बीएसटीसी 2021 आवेदन -पत्र, BSTC 2021 Exam Pattern , Rajasthan BSTC 2021/D. El. Ed Entrance Exam Form 2021, https://predeled.org, बीएसटीसी फीस कितनी है, Rajasthan BSTC 2021/D. El. Ed Entrance Exam Form FAQs, Rajasthan BSTC Admit Card 2021

जो स्टूडेंट्स बीएसटीसी करना चाहते है, उन्हें हर साल की भांति इस साल भी यह जानने का इंतज़ार है कि BSTC Pre Exam 2021 (D. El. E exam) कब होगा,  इस लेख में हम आपके लिए BSTC Apply Form 2021, DELED 2021 के regarding विभाग ने आवेदन की डेट जारी कर दी गया है। राजस्थान BSTC प्रवेश 2021 के ऑनलाइन आवेदन 09 जून से 10 जुलाई 2021 तक भरे जाएंगे।
इसके अंतर्गत विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुल्क की डेट 12 जुलाई 2021 तक कर सकते है। D. El. Ed Entrance Exam Form 2021 के आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जल्दी ही विभाग द्वारा ओफ्फिसाइल वेबसाइट प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी की जायेगी। बीएसटी 2021 के आवेदन शुरू होने की तिथि 9 जून 2021 है आप इसके लिए 29 जुलाई तक आवेदन कर पाएंगे। Rajasthan BSTC Admit Card 2021 कल जारी कर दिए जाएंगे। 

NOTE  – राजस्थान BSTC की एग्जाम डेट जारी कर दी गयी है I एग्जाम 31 अगस्त को दोपहर 2 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित करवाई जायेगी।

Note – Rajasthan BSTC Answer key 31 August 2021 – Check Here

Rajasthan BSTC 2021/D. El. Ed Entrance Exam Form 2021

 

Rajasthan BSTC Application Form 2021

प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी विभाग द्वारा राजस्थान में आयोजित करवाई जाने वाली एक परीक्षा है। एंट्रेंस एग्जाम द्वारा इस दो वर्षीय कोर्स के लिए आवेदकों का चयन होता है। अब इस एग्जाम को D. El. Ed Exam के नाम से जाना जाता है। इस एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स के मन में बहुत सारे प्रश्न होते है। जैसे – 2021 में बीएसटीसी के फॉर्म कब भरे जायेंगे, बीएसटीसी के ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे, बी.एस.टी.सी की प्रवेश परीक्षा कब होगी, बीएसटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है? आदि सब से समन्धित जवाब आवेदक को हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा।

Rajasthan BSTC 2021/D. El. Ed Entrance Exam Form 2021
बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए minimum eligibility criteria सेट किया गया है। अत: जो इस से समन्धित पात्रता रखता है वो ही आवेददक Rajasthan BSTC 2021 Entrance Exam में बैठने के लिए योग्य है।

  1. आवेदकों को राजस्थान बोर्ड, CBSE या अन्य किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बाहरवीं या अन्य कोई समकक्ष एग्जाम पास किया हो।
  2. जनरल केटेगरी के लिए 12th में minimum 50% marks जबकि OBC/SC/ST/OTHERS के लिए 45% Marks होना आवश्यक है।
  3. आवेदकों की अधिकतम आयु 01 July 2021 को 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

राजस्थान बीएसटीसी 2021 आवेदन -पत्र

Exam Name BSTC 2021
Conducting Unit Department of Elementary Education
Notification जारी हुआ 07 June 2021
BSTC form starting date 09 June 2021
Form Apply Last Date 29 July 2021
Last Date of Depositing Fee 12 July 2021
Category Exam Form
Admit Card 74 Hours before exam
Exam Date 31 August
Official Website Click Here

Rajasthan BSTC 2021 Exam Date

राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 2021 – राजस्थान BSTC की एग्जाम डेट जारी कर दी गयी है I एग्जाम 31 अगस्त को दोपहर 2 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित करवाई जायेगी।

Rajasthan BSTC Application Form Fees

  • BSTC General या BSTC Sanskrit, एक के लिए – 400 RS.
  • BSTC General और BSTC Sanskrit, दोनों के लिए – 450 RS.

Rajasthan BSTC Age Limit

  • आवेदक की आयु 1 जुलाई 2021 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए विधवा तलाकशुदा एवं महिलाओं तथा राजकीय शिक्षकों के लिए कोई बंधन नहीं अनुसूचित जाति /जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों के अनुसार नियमों के अनुरूप आयु सीमा में छूट दी जाएगी

Exam Date

  • राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 2021 परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त महीने में करवाया जाएगा ऑफिशियल जानकारी जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी

Rajasthan BSTC Admit Card 2021

BSTC 2021 Exam Pattern

राजस्थान बी.एस.टी.सी प्रवेश परीक्षा 2021 का एग्जाम पैटर्न निम्न प्रकार है –

  • परीक्षा ऑफलाइन मोड होगी यानि OMR Sheet पर एग्जाम देना होगा।
  • पेपर में सारे ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 3 Marks का होगा यानि टोटल 600 नंबर्स का पेपर होगा।
  • पेपर में कुल 200 प्रश्न होंगें।
  • पेपर में 200 Questions चार सेक्शन में बंटे होंगें जो निम्न प्रकार होंगे।

Rajasthan BSTC 2021/D. El. Ed Entrance Exam Form FAQs

Question – बीएसटीसी 2021 की परीक्षा कब होगी ?

Answer – राजस्थान बीएसटीसी 2021 की परीक्षा August माह में Department of Elementary Education द्वारा आयोजित की जाएगी।

Question –  बीएसटीसी की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?
Answer –  राज्य के विभिन्न कॉलेज में प्री बीएसटीसी कोर्स में एडमिशन के लिए आपको परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। उम्मीदवार Rajasthan BSTC 2021 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर जाकर भर सकेंगे।

Question –  बीएसटीसी का फॉर्म भरने के लिए क्या क्या चाहिए?

Answer – राजस्थान बीएसटीसी एप्लीकेशन फॉर्म 2021 (Rajasthan BSTC Application Form 2021) राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ बाहरवीं कक्षा पास होना चाहिए। एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग को शैक्षिक योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
Question – बीएसटीसी फीस कितनी है?
Answer – प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य डीएलएड (बीएसटीसी) में दाखिले के लिए अब छात्र-छात्राओं को 11,250 रुपए के स्थान पर 16,250 रुपए वार्षिक चुकाने होंगे। सरकार ने प्रति स्टूडेंट्स पांच हजार रुपए फीस में इजाफा किया है।
Question – बीएसटीसी का एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
Answer – As per latest details, The BSTC Admit Card release through online. So candidates can get their Rajasthan BSTC Hall Ticket 2021 on July.
Question – स्पेशल बीएसटीसी में कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
Answer –
  • Psychology.
  • English.
  • Mathematics & Reasoning.
  • Environment.
  • Culture (कला एवं संस्कृति)
Question –  राजस्थान बीएसटीसी 2021 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
Answer – राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें: (How To Download Rajasthan BSTC Admit Card 2021)
  1. आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर जाएं
  2. होमपेज प BSTC परीक्षा एडमिट कार्ड 2021 के लिंक पर क्लिक करें
  3. अपने क्रेडेंशियल और लॉगिन में कुंजी
  4. राजस्थान BSTC एडमिट कार्ड 2021 डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा
Question – बीएसटीसी का क्या अर्थ है?
Answer – BSTC का फुल फॉर्म हिंदी में ‘बुनियादी विद्यालय शिक्षण प्रमाणपत्र’ है और BSTC Full Form in English – Basic School Teaching Certificate है। इस कोर्स के लिए साइंस, आर्ट्स, वाणिज्य या किसी भी वर्ग का विद्यार्थी अप्लाई कर सकता है। इसकी अवधि दो वर्ष की होती है। इसे कई सब्जेक्ट में किया जा सकता है जैसे हिंदी या अंग्रेजी में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *