Oil India Bharti 2021, Oil India Junior Assistant Recruitment 2021, आयल इंडिया जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2021, Oil India Junior Assistant Bharti Age Limit 2021, Oil India Recruitment Educational Qualification 2021, How to Apply Oil India Bharti Application Form 2021, Oil India Limited Official Website, Oil India Junior Assistant Bharti 2021 Selection Process, Oil India Recruitment 2021 For 120 Junior Assistant Post, https://www.oil-india.com/, Oil India Recruitment 2021 FAQs, Oil India Junior Assistant Vacancy 2021
काफी लम्बे समय से चल रहा इंतज़ार अब ख़तम हो गया है। ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 120 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी Oil India Bharti 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑयल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https:// www.oil-india.com/ पर नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त है।
आप निरतर हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर बने रहिय। इस भर्ती समन्धित पूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवा दी जायेगी।
Oil India Junior Assistant Recruitment 2021
Table of Contents
इसके अंतर्गत ऑयल इंडिया लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आयल इंडिया जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2021 के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 40 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार के पास कम से कम 06 (छह) महीने की अवधि का कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावरपॉइंट की नॉलेज होनी चाहिए। वहीं सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
इसके साथ ही हर महीने कार्मिक सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं। ऐसे में ऑयल इंडिया लिमिटेड विभाग के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए यहां विभिन्न संवर्गो के 120 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके सम्बंध में प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया जाएगा।
आयल इंडिया जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2021
Exam Name | Oil India Junior Assistant Recruitment |
Conducting Unit | ऑयल इंडिया लिमिटेड |
Total Vacancy | 120 Post |
Exam Form | 01 July 2021 |
Category | Exam Form |
Last Date | 15 august 2021 |
Exam Date | soon announced |
Join Telegram | Join Us |
Official Website | Click Here |
विभाग द्वारा बहुत जल्दी ही इसके आवेदन फॉर्म की तिथि जारी आकर दी गयी है। ।
Oil India Junior Assistant Vacancy 2021
ऑइल इंडिया लिमिटेड के द्वारा आवेदक की केटेगरी के अनुसार पद निर्धारित की गए है।
- SC – 08 Post
- ST – 14 Post
- OBC(NCL) – 32 Post
- EWS – 12 Post
- UR – 54 Post
- TOTAL – 120 Post
Oil India Recruitment Educational Qualification 2021
- Oil India Junior Assistant Bharti 2021 के लिए उम्मीदवारों को किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 40 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार के पास कम से कम 06 (छह) महीने की अवधि का कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावरपॉइंट की नॉलेज होनी चाहिए।
How to Apply Oil India Bharti Application Form 2021
- Application Form is given in Notification.
- Application Form Fee. – OBC/GEN – 200 RS. & SC/ST/EWS – Nil
- Official Notification(Click On) – Oil India Recruitment 2021
Oil India Junior Assistant Bharti Age Limit 2021
- Junior Assistant Recruitment Age Limit के जारी होने वाले पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की आयु सीमा सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Oil India Limited Official Website
Oil India Junior Assistant Bharti 2021 Selection Process
ऑइल इंडिया लिमिटेड भर्ती विभाग के द्वारा जूनियर असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती करने वाले सभी योग्य उम्मीदवारों को भर्ती के संचालक मंडलों द्वारा तय की गयी चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।
- written test
- Document Verification
- final merit list
Oil India Recruitment 2021 FAQs
Question – Oil Indian Limited विभाग Oil India Junior Assistant Bharti के रिक्त पदों के लिए आयु सीमा क्या है?
Answer – 18 to 30 year.
- Visit the official website of Oil India i.e., oil-india.com
- Search for the Oil India Recruitment notifications to which you want to apply.
- Then, Click on Registration or Apply Now Button to get online form.
- If you wouldn’t find any active Oil India Job Notifications, Then click on below Link of karnatakacareers.in to get all Oil India Govt Jobs List 2021.
- Click on any Job notifications you want to apply.
Admin:-
To know about any University Results, any competition exams visit our website – fastresultalert.com give us your comments on Admit Card and University Results, our team Fast result alert will help you if you comment us about Result and Admit Card.
Thankyou