JEE Main Exam Admit Card 2021, Application Form JEE Main Exam 2021, NTA JEE Main Exam Date 2021, जेईई मैन फॉर्म रजिस्ट्रशन डेट 2021, JEE Main Exam Date 2021/ JEE Main Registration Form, https://jeemain.nta.nic.in
जेईई (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) मैन की एग्जाम NTA (नेशनल टेस्ट एजेंसी) के द्वारा कंडक्ट करवाई जाती है।
यह एग्जाम एक तरह का टेस्ट होता है।
इस वर्ष जेईई मैन की एग्जाम का आयोजन चार सत्रों (23-26 फरवरी/15-18 मार्च/ 27-30 अप्रैल /24-28 मई) और 13 भाषाओं में किया जाएगा।
कोरोना की वजह से नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा JEE एडवांस 2021 के स्तगित की गयी थी। एग्जाम के दो सेशन अब सितम्बर अंत तक होना तय हुआ है। पहले JEE मैन्स जून में करवाकर जुलाई में 3 जुलाई को एडवांस करवाई जानी थी। जो अब अगस्त में करवाई जायेगी।
अब NTA द्वारा बाकी दो सेशन सितम्बर माह अंत में ही होना तय हुआ है।
NTA JEE Main Admit Card 2021
Table of Contents
विभाग NTA द्वारा हर वर्ष यह एग्जाम दो सत्रों में आयोजित करवाई जाती है।
लेकिन लास्ट वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के चलते JEE MAIN की एग्जाम नहीं हो पायी।
इस COVID-19 के चलते ही इस एग्जाम को कुछ समय के लिए स्तगित करना पड़ा।
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने JEE MAIN ADMIT CARD 2021 एग्जाम की ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है।
विभाग द्वारा इस साल के फरवरी सत्र की जेईई मैन एग्जाम का आयोजन 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच होगा।
JEE MAIN 2021 के फरवरी सत्र की एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म हमारी ऑफिसियल वेबसाइट तथा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
जेईई मैन 2021 के फरवरी सत्र के एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की लास्ट डेट 23 जनवरी 2021 है।
NOTE : – कोविड की वजह से केंद्र सरकार का एग्जाम को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। आगे आने वाले सरकार के आदेशों तक एग्जाम समन्धित सारी तारीके स्तगित कर दी गयी है।
रजिस्ट्रशन फॉर्म में करेक्शन 27 जनवरी 2021 से स्टार्ट हो जायेंगे।
जो भी उम्मीदवार इसमें करेक्शन करवाना चाहे वो इस डेट के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करवा सकता है।
JEE MAIN एग्जाम डेट 2021 से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप हमारी ऑफिसियल वेबसाइट के निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है।
जेईई मैन फॉर्म रजिस्ट्रशन डेट 2021
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा फरवरी सत्र की JEE MAIN की एग्जाम के लिए आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि तय कर दी गयी है। जेईई मैन फॉर्म रजिस्ट्रशन की लास्ट डेट 23 जनवरी 2021 है।
जेईई मैन फॉर्म रजिस्ट्रशन में किसी भी प्रकार का क्ररेक्शन करवाने के लिए उम्मीदवार 27 जनवरी से 30 जनवरी 2021 के बीच करवा सकता है।
कोरोना महामारी की वजह से जेईई मैन एग्जाम 2021 के प्रश्न पत्र में कुछ कमी की गयी है।
प्रश्न पत्र में कुल आने वाले 90 प्रश्न में सिर्फ 75 प्रश्न के ही हल करने होंगे।
इन 75 प्रश्नो में से भी किसी 15 प्रश्नो की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएंगी।
JEE MAIN एग्जाम 2021 के एडमिट कार्ड विभाग द्वारा फरवरी के फर्स्ट वीक में ऑनलाइन मोड पर जारी कर दिए जायेंगे।
जेईई मैन फरवरी सत्र की एग्जाम का रिजल्ट भी ऑनलाइन मोड पर ही जररी किया जाएगा।
इसके बाद निरतर रूप से बाकी तीन स्त्रो की एग्जाम भी NTA द्वारा कंडक्ट करवाई जायेगी।
मार्च सत्र के जेईई मैन परीक्षा 15 से 18 मार्च के बीच आयोजित करवाई जाएगी।
वही अप्रैल सत्र की JEE MAIN परीक्षा 27 से 30 अप्रैल को तथा मई सत्र की एग्जाम 24 से 28 मई के बीच आयोजित करवाई जायेगी।
जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) के बारे में अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, काउंसलिंग और एडमिट कार्ड आदि के बारे आप हमारी ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करके देख सकते हो।
जो भी उम्मीदवार जेईई मेन 2021 की परीक्षा देता है।
IIT (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी) कॉलेज में एडमिशन के लिए बारवी कक्षा में कम से कम 75 % मार्क्स होना जरुरी है।
JEE Main Exam Application Form 2021
CONDUCTING UNIT | NATIONAL TEST AGENCY (NTA) |
NAME OF EXAM |
JOINT ENTRANCE EXAMINATION (MAIN) JEE (MAIN) 2021 |
MODE OF EXAM | ONLINE MODE |
TOTAL NO. OF EXAM | 4th TIMES IN YEAR (फरवरी / मार्च / अप्रैल / मई 2021) |
TOTAL NO. PAPER 1st | TOTAL-300 MARKS |
AIM OF EXAM | ADMISSION IN 25 IIT/31 NIT/28 CFTI & FOR JEE(ADVANCE) |
TIME DURATION | 3 HOURS/180 MIN. |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
NTA (नेशनल टेस्ट एजेंसी) द्वारा आयोजित JEE (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) MAIN 2021 में जो भी कंडीडेट भाग लेते है।
इस एग्जाम को पास करने के बाद वो उम्मीदवार JEE (ADVANCE) के लिए क़्वालिफ़ाइड हो जाते है।
जो कंडीडेट जेईई (एडवांस) का पेपर क़्वालिफ़ाइड कर लेता है।
\वो 31 NIT (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोइलोजी),25 IIT (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉज़ी)और 28 CFTI (सेंट्रली फॉउण्डेड टेक्निकल इंस्टिट्यूट) में प्रवेश के लिए योग्य हो जाता है।
इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में प्रवेश हेतु उम्मीदवार के कक्षा 12 वी में 75 % मार्क्स होना आवश्यक है।
JEE MAIN की एग्जाम में भाग लेने वाले विधार्थी के कक्षा बारवी के अंक भी जुड़ते है।
अधिक जानकरी के लिए आप हमारी ऑफिसियल वेबसाइट को समय समय पर विजिट करते रहिय।
हम आपको JEE MAIN ADMIT CARD 2021 से जुडी साऱी जानकारी हमारी ऑफिसियल वेबसाइट पर सुविधा जनक रूप से उपलब्ध कराई जायेगी।
NTA JEE Main Exam Date
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित जेईई मैन 2021 ऑनलाइन मोड से करवाई जाती है।
इस परीक्षा में सम्मिलित लगभग 12 लाख से अधिक कण्डीडेट्स ने आवेदन भरा है।
भारत में कुल टेस्ट सिटी की संख्या 319 है। भारत में कुल 31 NIT (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी) में 20428 सीट,344 ईडब्ल्यूएस और 78 ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी सीटें है।
इसके अलवा 25 आईआईआईटी – 4617 सीटें, 290 ईडब्ल्यूएस और 15 ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी सीटें है। और 28 सीएफटीआई – 5766 सीटें, 321 ईडब्ल्यूएस और 12 ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी सीटें है।
इसके अंतर्गत महिलाओ के लिए अतिरिक्त 838 सीटें है।
JEE Main Exam Admit Card FAQs
Que.- NTA द्वारा फरवरी 2021 सत्र की एग्जाम डेट कब होगी ?
Ans.-जेईई मैन 2021 के फरवरी सत्र की एग्जाम 23 से 26 फरवरी के बीच होगी।
Que.-जेईई मैन 2021 की आवेदन तिथि की लास्ट डेट कब की है ?
Ans.- 23 जनवरी 2021 लास्ट डेट आवेदन की है।
Que.- नेशनल टेस्ट एजेंसी इस साल कितने सत्र में जेईई मैन की एग्जाम करवाएगी ?
Ans.-इस साल चार सत्र (23-26 फरवरी/15-18 मार्च/ 27-30 अप्रैल /24-28 मई) और 13 भाषाओं में किया करवाई जायेगी।
Que.-अब कोनसे सत्र की एग्जाम आयोजित करवाने जा रही है ?
Ans.-नेशनल टेस्ट एजेंसी(NTA) द्वारा फरवरी सत्र की एग्जाम आयोजित करवाई जायेगी।
Admin:-
To know about any University Results, any competitive exams, visit our website – fastresultalert.com give us your comments on Admit Card and University Results, our team Fast result alert will help you if you comment us about Result and Admit Card.