Indian Navy Tradesman Recruitment 2021/Online Apply For 1159 Posts

Indian Navy Tradesman Bharti 2021, Indian Navy Tradesman Mate Recruitment 2021, भारतीय नौसेना ट्रैडेमन भर्ती 2021, Indian Navy Tradesman Online Application Form Date 2021, Indian Navy Tradesman Recruitment 2021/Online Apply For 1159 Posts, https://www.joinindiannavy.gov.in

भारतीय नौसेना इंडियन डिफैंस के मुख्य भाग में से एक माना जाता है। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी इंडियन नेवी द्वारा  Navy Tradesman Recruitment 2021 भर्ती के लिए 1159 पदों पर भर्ती के नोटिफिएक्शन जारी किया है। जिसके नोटिफिकेशन 15 फरवरी 2021 को जारी कर दिया गया है।
भारतीय नौसेना द्वारा ट्रेड्समैन मेट 2021 के ऑनलाइन आवेदन की तिथि भी जारी कर दी गयी है। इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट के ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी 2021 से शुरू कर दिए जाएंगे।

जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए इच्छुक तथा योग्य है। वो इंडियन नेवी की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले इस के लिए आवेदन कर सकता है।

Note – Indian Navy Tradesman Admit Card 2021/Tradesman Call Latter For 1159 Posts – Click Here

विभाग द्वारा इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07 मार्च 2021 निर्धारित की गयी है।
इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करके देख सकते है।

Indian Navy Tradesman Bharti 2021

इंडियन नेवी द्वारा ट्रेड्समैन मेट के 1159 पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवदेन जारी कर दिए गए है। साथ ही ऑनलाइन आवेदन की अंतिम भी विभाग द्वारा निर्धारित कर दी गयी है। जो अब्यर्थी इस भर्ती में भाग लेना चाहते है वो दिनांक 22 फरवरी 2021 से 07 मार्च 2021 के बीच ने भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते है।
इस भर्ती के अंतर्गत विभाग द्वारा भाग लेने वाले अभ्यर्थी के लिए कुछ योग्यए भी निर्धारित की गयी है।

जिसके अंतर्गत पात्रता रखने वाला अभ्यर्थी ही इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन कर सकने के योग्य है। भारतीय नौसेना द्वारा ट्रेड्समैन मेट के कुल 1159 पदों पर वेकेंसी की सुचना जारी की गयी है। जो इंडियन नेवी के अंतर्गत आने वाली अलग अलग नेवल कमांड के लिए अलग पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गयी है।

Indian Navy Tradesman Recruitment 2021/Online Apply For 1159 Posts

  • Eastern Naval Command – 710 Vacancy
  • Eastern Naval Command – 324 Vacancy
  • Southern Naval Command –  125 Vacancy
  • Total Vacancy – 1159 Vacancy

अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए इंडियन नेवी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है।

Note – Indian Navy SSR & AA Admit Card 2021/ Indian Navy Exam Date For 2500 Posts – Click Here

भारतीय नौसेना ट्रैडेमन -भर्ती 2021

CONDUCTING UNIT INDIAN NAVY
EXAM NAME Indian Navy Tradesman Mate 2021
CATAGARY Exam Form
STARTING ONLINE FORM DATE 22 Feb. 2021
LAST DATE FORM 07 March 2021
TOTAL POST 1159 Posts
OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE

इंडियन नेवी में ट्रेडमैन भर्ती 2021 के लिए कुछ आयु सीमा निर्धारत की गयी है। नेवी द्वारा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गयी है। तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गयी है। भाग लेने वाले उमीदवार की आयु की गणना 07 मार्च 2021 को आधार मानकर की जाएगी। साथ ही आरक्षित वर्गों के लिए भारतीय नौसेना द्वारा आयु में विशेष छूट भी दी गयी है।

Indian Navy Tradesman Mate Recruitment 2021

Command Name Gen. OBC EWS SC ST Total
Eastern Naval 303 163 71 116 57 710
Western Naval 133 87 32 48 24 324
Southern Naval 57 37 13 16 01 125
Total 493 287 116 180 82 1159

Indian Navy Tradesman के कुल पद – 1159  पद

Indian Navy Tradesman Online Application Form Date 2021

आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी – रु – 225/ –
एससी/एसटी/पीएच –  रु – 0/ –

उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/आदि) के माध्यम से कर सकते हैं या ऑफ़लाइन ई-चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

आयु सीमा-

उम्मीदवारों का जन्म 02 जुलाई 1996 से 01 जनवरी 2002 के बीच होना चाहिए  (शिक्षा प्रवेश के लिए 01 जनवरी 2000) है। नियमानुसार आयु में छूट अतिरिक्त आयु में छूट के लिए विभाग की आदिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड और आईटीआई प्रमाणपत्र से 10 वीं पास होना चाहिए।

इंडियन नेवी ट्रेडमैन मेट के प्रश्न पत्र कुल 100 नंबर के आता है। प्रश्न पत्र में कुल 4 सब्जेक्ट्स आते है। चारो सब्जेक्ट्स के प्रश्न पत्र 25 नंबर के आते है। प्रश्न पत्र के समय अवधि कुल 90 मिनट के होता है।

  • General Intelligence – 25 Marks
  • Numerical Aptitude – 25 Marks
  • General English – 25 Marks
  • General Awareness – 25 Marks
  • Total – 100 marks

आवेदन कैसे करे

  • आवेदन करने से पहले आवश्यकताओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
  • कृपया अपना मूल विवरण भरें और अपना फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रमाण और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले अपने पूर्ण विवरण की जानकारी सही तरिके जांच लेवे।
  • फॉर्म भरने के लिए आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंतिम फॉर्म जमा करने से पहले एक प्रिंट आउट लें।
  • सभी इच्छुक उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Admin–To know about any University exam form visit our website – fastresultalert.com  give us your comments on Admit Card and University Results, our team Fast result alert will help you if you comment us about Result and Admit Card.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *