Indian Airforce AFCAT 02/2021 Recruitment/334 Vacancies for IAF Commissioned Officers Post

AFCAT 02/2021 Recruitment 2021, Indian Airforce Recruitment AFCAT 02/2021, Indian Airforce Recruitment 2021, Indian Airforce AFCAT 02/2021 Online Application Form 2021, Indian Airforce AFCAT 02/2021 Recruitment/334 Vacancies for IAF Commissioned Officers Post,  afcat.cdac.in

युवाओं के लिए भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ज्वाइन करने का बेहतरीन मौका है। इंडियन एयर फाॅर्स में शार्ट सर्विस कमीशन और परमानेन्ट कमीशन के अंतर्गत विभिन ब्रांचो में वायु सेना (IAF) में फ्लाईंग और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल व नॉन-टेक्निकल ब्रांच) में अधिकारी के पदों पर कमीशन दिया जाएगा। यह वैकेंसी महिला व पुरुष दोनों के लिए है। इसके लिए इंडियन एयरफोर्स द्वारा 334 पदों पर AFCAT 02/2021 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन की तिथि विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है। AFCAT 02/2021 Bharti के लिए उमीदवार 1 जून 2021 से 30 जून 2021 के अंतराल में इंडियन एयरफोर्स की ओफ्फिसाइल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

Note – Indian Airforce AFCAT 02/2021 Admit Card 2021/ AFCAT 02/2021 Admit Card 2021 – Click Here

AFCAT 02/2021 Recruitment 2021

इसके अंतर्गत होने वाली 334 पदों पर भर्तियां एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के जरिए की जाएंगी। भारतीय वायु सेना (इंडियन एयरफोर्स ) ने एफकैट 2021 (AFCAT 02/2021) की डीटेल जारी कर दी है। 1 जून 2021 से इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगी।
जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि वायु सेना विभाग द्वारा 30 जून 2021 निर्धारित कर दी गयी है। आवेदक अंतिम तिथि से पहले AFCAT 02/2021 Recruitment 2021 के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर देवे।

Indian Airforce AFCAT 02/2021 Recruitment/334 Vacancies for IAF Commissioned Officers Post

इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट्स careerindianairforce.cdac.in या afcat.cdac.in के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले ओफ्फिसाइल वेबसाइट पर दी गयी भर्ती समन्धित पूरी नोटिफिएक्शन को ध्यान पूर्वक पढ़ लेवे।

Indian Airforce Recruitment AFCAT 02/2021

CONDUCTING UNIT INDIAN AIR FORCE
EXAM NAME AFCAT 02/2021
STARTING DATE OF APPLICATION FORM 01 JUNE 2021
CATEGORY EXAM FORM
LAST DATE 30 JUNE 2021
 TOTAL VECENCY 334 POSTS
SELECTION PROCESS
  1. AFCAT written examination
  2. Officers Intelligence Rating Test & Picture Perception and Discussion test, Psychological test
  3. Group tests / Interview
APPLY PROCESS ONLINE MODE
EXAM DATE IN AUGUST
OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE

AFCAT 02/2021 Bharti 2021 के लिए उमीदवार 1 जून 2021 से 30 जून 2021 के अंतराल में इंडियन एयरफोर्स की ओफ्फिसाइल वेबसाइट https://afcat.cdac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

Indian Airforce AFCAT 02/2021 Online Application Form 2021

इंडियन एयरफोर्स द्वारा  AFCAT 02/2021 भर्ती के लिए 334 पदों पर भर्ती का नोटिफिक्शन जारी किय गया है।

वायु सेना इस परीक्षा के जरिए तीन अलग-अलग ब्रांच में भर्तियां करेगी –
1. फ्लाईंग – 96 पद
2. ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) – 135 पद
3. ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) – 103 पद
पदों की कुल संख्या – 334

इसके अलावा एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम (Air Force NCC Special Entry) के तहत भी वैकेंसी है। इनमें स्थायी कमीशन और शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत अलग-अलग भर्तियां होंगी। स्थायी कमीशन सिर्फ पुरुषों के लिए है। इसके अंतर्गत चयनित उम्मीदवार रैंक के अनुसार सेवानिवृत्ति तक वायु सेना में सेवा दे सकते हैं। जबकि एसएससी के तहत चयनित पुरुषों व महिलाओं को अधिकतम 14 साल सेवा देने का अवसर मिलेगा।
तीनों ब्रांच के लिए उम्र सीमा अलग-अलग मांगी गई है। इन तीनो ब्रांचो में होने वाले भर्तियों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यताये निर्धारित की गयी है। इसकी विस्तृत जानकारी आप आगे दिए नोटिफिकेशन पीडीएफ पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं।

Indian Airforce Recruitment 2021

AFCAT फ्लाईंग ब्रांच और एनसीसी स्पेशल एंट्री – 01 जनवरी 2022 को न्यूनतम 20 और अधिकतम 24 साल साल पूरे कर रहे युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल व नॉन-टेक्निकल) – 01 जनवरी 2022 को न्यूनतम 20 व अधिकतम 26 साल पूरे कर रहे युवा आवेदन कर सकते हैं।
25 साल तक की उम्र के ऐसे युवा जिनकी शादी हो चुकी है, विधवा या तलाकशुदा हैं.. वे इस वैकेंसी के लिए योग्य नहीं होंगे।
इसके अलवा इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 250 रूपये होगा और NCC और Meterology एंट्री के लिए आवेदन निशुल्क रहेगा।

AFCAT 02/2021 Educational Qualification 

  1. फ्लाईंग ब्रांच – बी टेक / B E कोर्स या किसी भी विषय में स्नातक 10+2 में गणित और भौतिकी विज्ञानं के साथ
  2. ग्राउंड ड्यूटी(टेक्निकल – आवेदक १०+२ में गणित और भौतिकी विज्ञानं के साथ काम से कम 60 परसेंट अंको के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या चार साल का स्नातक या प्रोधोगिकी में स्नातकोत्तर या ऐरोनेटिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की सेक्शन A&B की परीक्षा में न्यूनतम 60 % अंक होने जरूरी है।
  3. ग्राउंड ड्यूटी(नॉन-टेक्निकल) – NCC Air Wing Senior Division ‘C’ Certificate & Other Details As per Flying Branch Eligiblity

Indian Airforce Recruitment 2021AFCAT (02/2021)  FAQs

Question – What is AFCAT 2 Admit Card Date 2021 ?
Answer – The shall be released one or two week before the exam.
Question – What is AFCAT 2 2021 Exam Date ?
Answer – The exam date shall be announced soon. However we can expect the exam in the month of August.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *