IBPS RRB PO/Clerk Bharti 2021, IBPS RRB Recruitment 2021, आईबीपीएस आरआरबी रिक्रूटमेंट 2021, IBPS RRB Vacancy 2021, How To Apply IBPS RRB Application Form 2021, IBPS RRB Bharti 2021 For 10327 Vacancy (पूरी जानकारी हिंदी में), https://www.ibps.in, Is IBPS better than SBI
IBPS RRB Notification 2021 के अनुसार IBPS RRB Clerk PO SO Recruitment 2021 Apply Online बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS)ने आईबीपीएस आरआरबी नोटिफिकेशन 2021 जारी कर दिया है। आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2021 नोटिफिकेशन ibps.in पर अपलोड किया गया है। आईबीपीएस आरआरबी नोटिफिकेशन 2021 के अनुसार, आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क, आईबीपीएस आरआरबी पीओ और आईबीपीएस आरआरबी एसओ के 10327 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 8 जून 2021 शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क पीओ एसओ भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2021 तक है। आईबीपीएस आरआरबी 2021 की महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, वेतन, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी fastresultalert.com ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जायेगी।
IBPS RRB PO/Clerk Bharti 2021
Table of Contents
(IBPS) इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन के द्वारा IBPS ऑफिसर & IBPS असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने अधिसूचना जारी किए गए है। आईबीपीएस रोजगार पाने के इच्छुक उम्मीदवार बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान Career से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड एवं विभागीय विज्ञापन बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान में नौकरी हाल ही में रिक्तियां निकाली गई है।
आईबीपीएस आरआरबी रिक्रूटमेंट 2021 Institute of Banking Personnel Selection Vacancy 2021 के लिए आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2021 रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in/ से आईबीपीएस आरआरबी वैकेंसी के लिए आवेदन अप्लाई कर सकते हैं। जिसकी आवेदन तिथि 08 जून 2021 से लेकर 28 जून 2021 तक कर सकते है। आवेदक आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन कर सकते है।
आईबीपीएस आरआरबी रिक्रूटमेंट 2021
Conducting unit | Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) |
Exam name | IBPS RRB PO/Clerk Bharti 2021 |
Total Post | 10327 posts |
Starting Date Online | 08 June 2021 |
Category | Exam Form |
Area | Across India |
Last date | 28 June 2021 |
Exam date mains | Sept./Oct. 2021 |
Pre exam | August 2021 |
Admit Card | July 2021 |
Interview | Oct./Nov. 2021 |
Official website | Click here |
आवेदक आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन कर सकते है।
IBPS RRB Recruitment 2021
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) के द्वारा इस भर्ती में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा निर्धारित की गयी है जो निम्न प्रकार है –
IBPS RRB Bharti Education Qualification
- आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं, 12 वीं / स्नातक डिग्री, कंप्यूटर एप्लीकेशन या डिप्लोमा, या समकक्ष योग्यता
- चार्टर्ड अकाउंटेंट- इंस्टीत्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त सर्टिफाइड एसोसिएट (सीए)
IBPS RRB Bharti Age Limit
- ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) – 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच
- ऑफिसर स्केल- III (वरिष्ठप्रबंधक) – 21 वर्षसे अधिक – 40 वर्ष से कम
- Officer Scale – II (प्रबंधक) – 21 वर्ष से अधिक – 32 वर्ष से कम
- ऑफिसर स्केल- I (सहायक प्रबंधक) – 18 वर्ष से अधिक – 30 वर्ष से कम
IBPS RRB Application Fee
- सामान्य वर्ग – ₹ 850
- अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 850
- अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 175
IBPS RRB Vacancy 2021
- कार्यालय सहायक – 5076 posts
- ऑफिसर स्केल- I (सहायक प्रबंधक) – 4201 post
- Officer Scale – II (प्रबंधक) – 1060 post
- ऑफिसर स्केल- III (वरिष्ठप्रबंधक) – 238 post
- Total – 10327 post
How To Apply IBPS RRB Application Form 2021
- बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in पर जाएँ ।
- IBPS RRB Jobs Bharti 2021 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- एक नई पेज में Institute of Banking Personnel Selection Vacancy Online Form ओपन हो जायेगा।
- यहाँ मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करें।
- बोर्ड की तरफ से मंगाई गई डाक्यूमेंट्स निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।
- IBPS RRB भर्ती आवेदन शुल्क जमा करें।
- सम्पूर्ण जानकारी एक बार चेक कर ले सही होने पर Submit पर क्लिक करें।
- आवेदन सबमिट होने के बाद प्रिंट आउट अपने पास रख ले भविष्य के लिए।
IBPS RRB Bharti 2021 FAQs
Question – Is there any interview for IBPS RRB clerk?
Question – Is IBPS better than SBI?
- Exam Pattern and Syllabus. This is the foremost thing that you should be clear of.
- Previous Year’s Cut off. The level of the exam for both PO and Clerk will be different so will the cut-off.
- Previous Year Exam Analysis.
- Time Management.
- Online Mock/Speed Test.
To know about any University Results, any competitive exams, visit our website – fastresultalert.com give us your comments on Admit Card and University Results, our team Fast result alert will help you if you comment us about Result and Admit Card.