DSRVS Recruitment 2021/ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म आवेदन डेट

DSRVS Recruitment Vacancy 2021, ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संगठन भर्ती 2021, DSRVS Exam Date   2021, www.dsrvs.com, DSRVS Recruitment 2021/ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म आवेदन डेट, www.dsrvs.com

डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संगठन (DSVRS) भर्ती को इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजिटल एजुकेशन एंड एम्प्लॉयमेंट डवलपमेन्ट(IDE & ED) आयोजित करवाता है। इसके लिए विभाग द्वारा 433 विभिन पदों पर भर्ती निकली गयी है।

इसके लिए विभाग द्वारा इसके ऑनलाइन आवेदन एग्जाम फॉर्म की आवेदन तिथि भी जारी कर दी गयी है।

ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संगठन भर्ती 2021

(डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संगठन) DSVRS एग्जाम के लिए पुरे इंडिया लेवल पर विभिन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिएक्शन जारी कर दिया गया है।

dsvrs.com  एग्जाम हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 14 जनवरी 2021 से शुरू कर दिए गए है।

ऑनलाइन आवदेन फॉर्म की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2021 तय की गयी है।
जो भी अभ्यर्थी इच्छुक तथा योगय है। वो DSVRS भर्ती के ऑनलाइन आवदेन की अंतिम तिथि से पहले एग्जाम फॉर्म का आवेदन करदे। विभाग के अनुसार कुल 433 पदों पर भर्ती की जायेगी।
इसके लिए आयु सीमा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष राखी गयी है।

इसके आलावा अधिकतम आयु 35 वर्ष निश्चित की गयी है। इस आयु अंतराल में आने वाला अभ्यर्थी ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।

DSRVS Recruitment 2021/ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म आवेदन डेट

DSRVS Recruitment 2021 के लिए जानकारी प्राप्त करने हेतु अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट को समय समय पर विजिट करते रहिय।

NDSRVS Recruitment Vacancy 2021

NAME OF POSTS TOTAL VACANCIES 
डाटा एंट्री ऑपरेटर 168
वेब डिज़ाइनर 15
कंटेंट राइटर 165
ऑफीस अस्सिस्टेंट 39
क्प्म्पुटर नेटवर्किंग टेक्नीशियन 46

कुल पद

433

इस एग्जाम योग्यता के अंतर्गत आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष 20 फरवरी 2021 के अनुसार तय की गयी है।

इसके आलावा शैक्षणिक योगयतो के अंतर्गत विभाग द्वारा अभ्यथी बारवी पास हुआ होना चाहिए।

10+2 के साथ-साथ कोई भी बेसिक कंप्यूटर समन्धित डिप्लोमा होना जरूरी है।
इसके आलावा अभ्यर्थी के पास 10+2 किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पास की हुई होने चाहिए।
इस एग्जाम में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी के पास Web Designer: Bachelor’s Degree in Technical in Computer साइंस या Computer इंजीनियरिंग या Electronics or Masters in Computer Application (MCA) होनी चाहिए।

DSRVS Recruitment Online Application Fee & Selection Process

Gen.& OBC – 550 रूपये

SC/ST– 400 रूपये

Person With Disability – 400 रूपये

DSVRS एग्जाम 2021 पेपर में कुल 80 प्रश्न पूछे जाते है। कुल मार्क्स 200 नंबर का पेपर होता है। तथा कुल टाइम 90 मिनट अभ्यर्थी को दिए जाते है। इतने टाइम अंतराल में पेपर हल करना आवयशक है।
चयन प्रक्रिया की बात की जाय तो एग्जाम के अंदर आने वाले मार्क्स के पर्सेंटेज (%) के आधार पर किया जाता है। चयनित अभर्थी को पद के अनुसार विभाग द्वारा मासिक वेतन दिया जाता है।

Exam Date DSRVS  2021

EXAM NAME डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संगठन (DSRVS) भर्ती 2021
CONDUCTING UNIT इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजिटल एजुकेशन एंड एम्प्लॉयमेंट डवलपमेन्ट(IDE & ED)
ONLINE FORM DATE 14 JAN. 2021
LAST DATE ONLINE FORM 20 FEB 2021
OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE

पे स्केल के अनुसार चयनित अभ्यर्थी को 11200 रूपये से 19500 रूपये मासिक दिए जाते है।
DSRVS Recruitment 2021 में विभिन पोस्टो के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गयी है।

1 डाटा एंट्री ऑपरेटर
इस पद हेतु अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पास की हुई 10+2 का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इसके आलावा कोई भी कंप्यूटर कोर्स का डिप्लोमा भी किसी प्रमाणित इंस्टीटूट से पास किया हुआ होना आवश्यक है।

2 वेब डिज़ाइनर
कंप्यूटर साइंस से समन्धित कोई बैचलर डिग्री होना आवश्यक है। मास्टर इन कंप्यूटर साइंस (MCA) /कंप्यूटर इंजीनियरिंग का किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीटूट से प्रमाणित डिप्लोमा होना आवश्यक है।

3 कंटेंट राइटर
इस पद हेतु अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पास की हुई 10+2 का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इसके आलावा कोई भी कंप्यूटर कोर्स का डिप्लोमा भी किसी प्रमाणित इंस्टीटूट से पास किया हुआ होना आवश्यक है।

4 कंप्यूटर नेटवर्किंग टेक्नीशियन
इस पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीटूट से बैचलर डिग्री इन कंप्यूटर कोर्स किया हुआ होना चाहिए।

5 ऑफिस अस्सिस्टेंट
इस पद हेतु अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पास की हुई 10+2 का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इसके आलावा कोई भी कंप्यूटर कोर्स का डिप्लोमा भी किसी प्रमाणित इंस्टीटूट से पास किया हुआ होना आवश्यक है।

Admin:-

 To know about any University Results, any competitive exams, visit our website – fastresultalert.com  give us your comments on Admit Card and University Results, our team Fast result alert will help you if you comment us about Result and Admit Card.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *