DRDO Defence Laboratory Jodhpur Recruitment 2021, Defence Laboratory Jodhpur (DLJ) Bharti 2021, DRDO Jodhpur Defence Laboratory Bharti 2021, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) जोधपुर भर्ती 2021, DRDO Jodhpur Bharti 2021, https://www.drdo.gov.in, Defence Research & Development Organisation Jodhpur Bharti 2021
जोधपुर रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन दवरा युवाओ के लिए एक बार फिर से DRDO में नौकरी पाने का सुनहरा मौका लेकर आयी है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) जोधपुर द्वारा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। DRDO भर्ती में भाग लेने वाले इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके आवेदन फॉर्म ऑफलाइन मोड में करने होंगे। इसके अंतर्गत विभाग द्वारा इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, कारपेंटर, टर्नर, मशीनिस्ट, ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर और स्टेनोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां की जा रही है। हमारी टीम द्वारा अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि DRDO Defence Laboratory Jodhpur Bharti 2021 आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें।
DRDO Defence Laboratory Jodhpur Recruitment 2021
Table of Contents
जोधपुर रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन दवरा इस भर्ती का नोटिफिएक्शन जारी कर दिया गया है। इसके आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार राखी गयी है की विभाग दवरा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किये जाने दो सप्ताह (15 दिन ) के भीतर अभ्यर्थी को ऑफलाइन मोड के जरिये आवेदन करना होगा।
रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन , जोधपुर द्वारा DRDO BHARTI 2021 के तहत विभिन पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इसके अंतर्गत इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, कारपेंटर, टर्नर, मशीनिस्ट, ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर और स्टेनोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां की जा रही है।
इन पदों पर भर्ती के लिए विभाग द्वारा कुल 47 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारी ओफ्फिसाइल वेबसाइट पर निरतर बने रहिय। हमारी टीम दवरा भर्ती समन्धित सारी सूचनाएं आपको सन्तोषजनक रूप से उपलब्ध करवाई जायेगी।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) जोधपुर भर्ती 2021
EXAM NAME | DRDO Defence Laboratory Jodhpur Bharti 2021 |
CONDUCTING AUTHORIY | Defence Research & Development Organisation Jodhpur |
APLLICATION FORM STARTING | 15 Days From The Starting Date |
CETEGORY | Exam Form |
CONDUCTING UNIT | Jodhpur |
LAST DATE APLLICATION | 5 June 2021 |
TOTAL VACENCY | 47 posts |
OFFICIAL WEBSITE | Click Here |
जोधपुर रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन दवरा इस भर्ती के ऑफलाइन आवेदन 05 जून 2021 से स्टार्ट कर दिए जाएंगे। Defence Research & Development Organisation Jodhpur Bharti 2021 भर्ती में भाग लेने वाला अभ्यर्थी न्योटिफिएक्शन जारी होने के 15 दिन के भीतर इसके लिए आवेदन कर सकता है। आवेदक आवेदन करने से पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर इस भर्ती समन्धित सारी जरूरी जानकरी धायनपूर्वक पढ़ लेवे।
DRDO Jodhpur Defence Laboratory Bharti 2021
DRDO Defence Laboratory Jodhpur Bharti 2021/रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) भर्ती के तहत विभाग के विभिन पदों पर भर्तियां की जा रही है जो की निम् प्रकार है.
- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक – 2 पद
- मैकेनिक डीजल – 2 पद
- प्लंबर – 1 पद
- कारपेंटर – 2 पद
- इनफार्मेशन कम्युनिकेशन सिस्टम 2 मेंटेनेंस (आईसीटीएसएम) – 2 पद
- प्लंबर – 1 पद
- वेल्डर – 1 पद
- इलेक्ट्रीशियन – 1 पद
- टर्नर – 1 पद
- फिटर- 1 पद
- कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)- 20 पद
- मशीनिस्ट- 1 पद
- कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क मेंटेनेंस – 3 पद
- स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट (अंग्रेजी) – 8 पद)
- स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिंदी) – 2 पद
- कुल पद – 47 पद
Defence Laboratory Jodhpur (DLJ) Bharti 2021
इस भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए विभाग दवरा आयु सिमा निर्धारित की गयी है। DRDO डिफेंस लैबोरेट्री जोधपुर भर्ती 2021 के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 31 मार्च 2021 को आधार मानकर होगी। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी गई है। आरक्षित वर्गों को विभाग के नियमानुसार आयु सिमा में छूट दी गयी है।
DRDO डिफेंस लैबोरेट्री जोधपुर भर्ती 2021 के लिए DRDO डिफेंस लैबोरेट्री जोधपुर भर्ती 2021 के लिए विभाग दवरा शैक्षणिक योग्यताये निर्धारित की गयी है। इस भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के पास आवेदन के लिए संबंधित विषय में आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
आयु सीमाऔर शैक्षणिक योग्यताये जो विभाग दवरा इस भर्ती के लिए निर्धारित की गयी है उसकी पात्रता रखने वाला आवेदक ही इस बहरति के लिए आवेदन कर सकता है।
How To Apply DRDO Jodhpur Bharti 2021
ऑनलाइन आवेदन इच्छुक उम्मीदवार https://apprenticeshipindia/org/course-search रजिस्टर्ड कर सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थी Director@dl.drdo.in पर मेल करें। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि जो अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले खुद को रजिस्टर्ड नहीं करते हैं, उनके आवेदन पत्र को रिजेक्ट किया जा सकता है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिन (5 जून 2021) तक है। आवेदन करने से पूर्व एक बार OFFICIAL नोटिफिकेशन जरूर देखें।
DRDO Defence Laboratory Jodhpur Bharti 2021 FAQs
Answer – Address: Defence Laboratory, Ratanada Palace Jodhpur – 342011
Telephone: +91-291-2510275, +91-291-2511057
Email: director@dlj.drdo.in
Question – Where can I find latest Defence Laboratory Jodhpur recruitment notices ?
Answer – You can find all the latest vacancies in Defence Laboratory Jodhpur (DLJ) – DRDO on 9curry. It gets updated as soon as announced on 9curry.com
Admin–