BRO Recruitment Bharti 2021, Border Roads Organization(BRO) Vacancy 2021, बॉर्डर रोड संगठन भर्ती एग्जाम फॉर्म डेट 2021, BRO Recruitment 2021/बॉर्डर रोड संगठन भर्ती आवेदन फॉर्म, http://www.bro.gov.in
काफी समय से इंतज़ार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए BRO Recruitment भर्ती 2021 सरकारी नौकरी का एक सुनहरा मौका लेकर आयी है।
बॉर्डर रोड संगठन द्वारा 459 विभिन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बीआरओ (BRO) द्वारा bro bharti 2021 भर्ती के लिए आवेदन की तिथि भी जारी कर दी गयी है। इस भर्ती के आवेदन तिथि से अगले 45 दिन तक इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी 459 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन भर्ती 2021 के तहत ड्राफ्ट्समैन, सुपरवाइजर स्टोर, रेडियो मैकेनिक, लैब असिस्टेंट, मल्टी स्किल्ड वर्कर और स्टोर कीपर टेक्निकल के विभिन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म जारी किय है। इसके लिए एग्जाम फॉर्म 04 दिसम्बर 2021 से 17 जनवरी 2022 तक ऑफिसियल वेबसाइट के माद्यम से भरे जाएवंगे। इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर कस्ते है।
इस भर्ती के एग्जाम आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन राखी गयी है। जो बीआरओ की ऑफिसियल वेबसाइट से सारी जरुरी जानकारी प्राप्त करने के बाद आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।
Note – BRO MSW Admit Card 2021(Direct Download Link) – Click Here
आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार BRO भर्ती 2021 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड आदि जानकरी प्राप्त करने के लिए हमारी ऑफिसियल वेबसाइट को समय समय पर विजिट करते रहिय। आधिकारिक वेबसाइट पर आपको हमारी टीम द्वारा इस भर्ती से जुडी सार्री जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।
Border Roads Organization(BRO) Vacancy 2021
Post Name | Total Post |
Draughtsman | 43 |
Supervisor Store | 11 |
Radio Mechanic | 04 |
Lab Assistant | 01 |
Multi Skilled Worker (Mason) | 100 |
Multi Skilled Worker (Driver Engine Static) | 150 |
Store Keeper Technical | 150 |
Total | 459 posts |
बीआरओ (बॉर्डर रोड संगठन) द्वारा इस भर्ती के लिए भाग लेने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा निर्धारित की गयी है। 459 पदों में से अलग अलग पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गयी है। भाग लेने वाले आरक्षित वर्गों के उमीदवारो ले लिए विभाग के द्वारा आयु सीमा में विशेष छूट राखी गयी है।
इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए विभाग द्वारा अलग अलग पदों पर भर्ती के अनुसार ही शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है। जिसकी पात्रता रखने वाला अभ्यर्थी ही इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य माना जाएगा।
बीआरओ भर्ती 2021 शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार है :-
Posts Eligibility
- Draughtsman Passed 10+2 (Intermediate) Exam With02 Years Certificate in Architecture / Draughtsman ship
- Supervisor Store Passed Bachelor Degree in Any Stream With certificate in Material Management / Inventory Control / Stores Keeping
- Radio Mechanic Passed 10th (High School) Exam With ITI Certificate Related Trade And02 Years Experience.
- Laboratory Assistant Passed 10+2 (Intermediate) Exam With Laboratory Assistant Certificate.
- Multi Skilled Worker (Mason) Passed 10th (High School) Exam With ITI Certificate in Related Trade
- Multi Skilled Worker (Driver) Passed 10th (High School) Exam With ITI Certificate in Related Trade.
- Store Keeper Technical Passed 10+2 (Intermediate) Exam With Having store Keeping Knowledge Relating to vehicles.
बॉर्डर रोड संगठन भर्ती एग्जाम फॉर्म डेट
Exam Name | BRO Recruitment 2021 |
Conducting Unit | Border Road Organization(BRO) |
Starting Date Exam Form | 04 Dec 2021 |
Last Date | 17 Jan 2022 |
Category | Exam Form |
Official Website | Click Here |
बीआरओ भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी के चयन लिए कुछ स्टेप्स विभाग द्वारा निर्धारित की गयी है। जिसके अनुसार ही चयन प्रक्रिया तय की गयी है।
मल्टी स्किल वर्कर(MSW) के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गयी है। बाकी सभी पदों के लिए भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गयी है।
बीआरओ उपयुक्त उम्मीदवारों के चयन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा करवाई जाती है। और उसके बाद प्रैक्टिकल टेस्ट (ट्रेड टेस्ट) और अंतिम चरण में लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। इन सभी चरणों के बाद ही उम्मीदवार को इन पदों के लिए चयनित किया जाता है।
इसके आलावा बीआरओ द्वारा इस भर्ती के पदों के लिए आवेदन करने के लिए कुछ आवेदन शुल्क भी निर्धारित किये गए है। आवेदन शुल्क भाग लेने वाले अभ्यर्थी की केटेगरी के अनुसार तय किय गए है।
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 150 रूपये तय किये गए है। और आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन शुल्क में विशेष छूट दी गयी है। आवेदन शुल्क आवेदक ऑनलाइन मोड से भुकतान कर सकता है।
Border Roads Organization(BRO) Vacancy 2021
बॉर्डर रोड संगठन द्वारा अलग अलग पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवार की मासिक वेतन भी पद के अनुसार निर्धारित किया गया है।
Name of the post Pay Scale
1. Draughtsman Rs.29200-92300 /-
2. सुपरवाइजर स्टोर Rs.25500-81100/-
3. रेडियो मैकेनिक Rs.25500-81100/-
4. लैब असिस्टेंट Rs.21700-69100/-
5. मल्टी स्किल्ड वर्कर Rs.18000-56900/-
6. स्टोर कीपर टेक्निकल Rs.19900-63200/-
How to Apply for BRO GRFE Recruitment 2021 ?
1. Go to official website bro.gov.in.
2. Find the advertisement “Publication of vacancies for recruitment against ADVT No 01/2021”, click on the advertisement.
3. Notification will open read it and check Eligibility.
4. Download the application form then fill up the form correctly.
5. Send it to the given address before the last date ends.
Admin
To know about any University Results, any competitive exams, visit our website – fastresultalert.com give us your comments on Admit Card and University Results, our team Fast result alert will help you if you comment us about Result and Admit Card.