Kota University B.sc 2nd Year Online Exam Form 2021, कोटा यूनिवर्सिटी बीएससी द्वितीय वर्ष ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म डेट 2021, B.sc 2nd Year Kota University Exam Form 2021, https://www.uok.ac.in, B.sc 2nd Year Exam Form Kota University 2021/कोटा यूनिवर्सिटी ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म डेट
कोटा विश्वविधायलय द्वारा हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी 2021 की आयोजित करवकई जाने वाली एग्जाम के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की तिथि जारी आकर दी गयी है। कोटा यूनिवर्सिटी द्वारा प्रतिवर्ष स्नातक भाग प्रथम ,द्वितीय और तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर भाग के तीनो वर्षो के तहत बी ए ,बीएससी ,बी कॉम ,एम ए सी ,एम ए , एम कॉम इसके आलावा आदि पाट्यकर्मो के कोर्स आयोजित करवाता है।
इन सब कोर्स की आयोजन के लिए एग्जाम भी कोटा यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित करवाई जाती है।
सामान्यतः यूनिवर्सिटी द्वारा एग्जाम फॉर्म का नोटिफिक्शन नवम्बर दिसम्बर में कर दिया जाता है।
और मार्च अप्रैल में एग्जाम का आयोजन करवाई जाती है। लेकिन गत वर्ष कोरोना महामारी के कारण यह सब संभव नहीं हो पाया।
इस कारण विभाग द्वारा B.SC 2nd Year Exam Form Kota University 2021 के एग्जाम फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
NOTE – कोटा यूनिवर्सिटी की सभी UG & PG कक्षाओं की एग्जाम 16 अगस्त 2021 से शुरू कर दी जायेगी। प्र्तेक पेपर डेढ़ घंटे का होगा।
बीएससी 2nd ईयर एग्जाम फॉर्म 2021 के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 17 मार्च 2021 से शुरू की गयी है। और इसकी अंतिम तिथि 26 मार्च 2021 तय की गयी है। जो भी विधार्थी इस ऑनलाइन आवेदन तिथि का इंतज़ार कर रहे थे वो ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन करदे।
अधिक जानकारी के लिए आप कोटा यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।
Kota University B.SC 2nd Year Online Exam Form 2021
Table of Contents
गत वर्ष से चल रही कोरोना महामारी की वजह से बहुत सारे विधार्थी कोटा यूनिवर्सिटी बीएससी द्वितीय वर्ष के लिए एग्जाम फॉर्म आवेदन की तिथि का इंतज़ार कर रहे थे।
उन सबका वो इंतजार ख़त्म हो चूका है। यूनिवर्सिटी द्वारा बी ए 2nd ईयर के ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म का आवेदन डेट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
17 मार्च 2021 बुधवार से सारे अभ्यर्थी बीएससी द्वितीय वर्ष का ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म का आवेदन कर सकते है।
इस एग्जाम फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन करदे।
विलम्ब चार्ज से बचने के लिए आप लोग अंतिम तिथि 26 मार्च 2021 से पहले आवेदन करदे।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप जो प्रिंट प्राप्त करंगे उस हार्ड कॉपी को यूनिवर्सिटी में जमा करवाना आयश्यक है।
इसके आलावा बीएससी द्वितीय वर्ष एग्जाम फॉर्म से समन्धित सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप कोटा यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।
Note :- कोटा यूनिवर्सिटी बीएससी द्वितीय वर्ष ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म आवेदन की अंतिम तिथि विलम्ब चार्ज (शुल्क) रहित 26 मार्च 2021 निर्धारित की गयी है। अगर कोई अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि के बाद आवेदन करता है तो 100 रूपये विलम्ब शुल्क देयकरना होगा। विलम्ब शुल्क देय के साथ विधार्थी 27 मार्च 2021 से 02 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकता है।
कोटा यूनिवर्सिटी बीएससी द्वितीय वर्ष ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म डेट 2021
CONDUCTING AUTHORITY | KOTA UNIVERSITY |
COURSE NAME | BACHOLOR OF SCIENCE |
ONLINE EXAM FORM DATE | 17 MARCH 2021 |
CETEGORY | EXAM FORM |
LAST DATE | 26 MARXH 2021 |
LAST DATE WITH LATE FEE | 02 APRIL 2021 |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
परीक्षा समन्धित बीएससी 2nd ईयर 2021 की सारी जानकरी आप हमारी ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है।
जैसे ही यूनिवर्सिटी द्वारा एग्जाम से समन्धित कोई भी नोटिफिकेशन जारी किया जाता है।
हमारी सकुशल और अनुभवी टीम द्वारा आपको हमारी वेबसाइट के मधयम से।सूचित कर दिया जाएगा।
B.SC 2nd Year Kota University Exam Form 2021
कोटा यूनिवर्सिटी दवरा प्रतिवर्ष स्नातक और स्नातकोत्तर से समन्धित अनेको कोर्स का आयोजन करवाती है।
स्नातक कोर्स के तहत यूनिवर्सिटी ने बीएससी 2nd वर्ष एग्जाम 2021 के ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म का आवेदन शुरू कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी इच्छुक तथा योगय है वो आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकता है। अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदक आवेदन करता है तो उसको यूनिवर्सिटी दवरा निर्धारित विलम्ब शुल्क देना अनिवार्य है जो की ऑनलाइन शुल्क के आलावा देय होगा है।
IMPORTANT DATES OF KOTA UNIVERSITY EXAM FORM
Starting to Last Date | Last Date with late fee | Hard Copy Last Date |
17-03-2021 to 26-03-2021 | 27-03-2021 to 02-04-2021 | 17-03-2021 to 06-04-2021 |
स्नातक भाग प्रथम के जो भी अभ्यर्थी पहली बार आवेदन कर रहे है उनको अपनी दसवीं तथा बारवी की परिणाम कॉपी भी जमा करवानी होगी।इसके आलावा ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद जो प्रिंट इ मित्र से प्राप्त होती है उस हार्ड कॉपी को सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ जिस बी ही कॉलेज से फॉर्म भरा जाता है वह जमा करवाना अनिवार्य है। उस हार्ड कॉपी को जमा करवाने के लिए भी तिथि निर्धारित की गयी है। उसको 17 मार्च 2021 से 06 अप्रैल 2021 तक जमा करवाया जा सकता है।
06 अप्रैल अनीतिम तिथि निराधित की गयी है हार्ड कॉपी जमा करवाने की। उसके बाद कॉलेज में जमा नहीं की जाएगी।
इसके आलावा आप अधिक जानकारी पाने के लिए कोटा यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते है।
FAQs About Kota University B.SC Exam Form 2021
Que. 1 बीएससी द्वितीय ईयर की ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट कब है ?
ans. 26 march 2021
Que.2 बीएससी द्वितीय ईयर की ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा कराने की लास्ट डेट कब है ?
Ans. 06 April 2021.
Admin:-
To know about any University Results, any competition exams visit our website – fastresultalert.com give us your comments on Admit Card and University Results, our team Fast result alert will help you if you comment us about Result and Admit Card.